Ranbir Kapoor: अयोध्या के राम मंदिर (Ram Mandir) में 22 जनवरी को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम संपन्न हो चुका है। इस कार्यक्रम में बॉलीवुड (Bollywood) की कई हस्तियों ने शिरकत की। जिसके कई फोटो और वीडियो सामने आ रहे हैं। सोशल मीडिया पर कई फोटो और वीडियो वायरल हुई जिसमें रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor), कैटरीना कैफ,(Katrina Kaif) आलिया भट्ट (Alia Bhatt) समेत इंडस्ट्री के कई सितारे नजर आ रहे हैं। इस दौरान बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसकी वजह से एक्टर का मजाक उड़ रहा है।
Ranbir Kapoor ने कैटरीना संग ली सेल्फी?
https://www.instagram.com/reel/C2ZPqpQOX9y/?utm_source=ig_web_copy_link
रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) राम मंदिर (Ram Mandir) प्राण प्रतिष्ठा में अपनी पत्नी आलिया भट्ट (Alia Bhatt) और बॉलीवुड के फेमस डायरेक्टर रोहित शेट्टी (Rohit Shetty) के साथ पहुंचे थे। इस बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें रणबीर कपूर चुपके से अपनी एक्स गर्लफ्रेंड कटरीना कैफ (Katrina Kaif) की तस्वीर लेते नजर आ रहे हैं। जिसे देखकर लोग रणबीर कपूर का मजाक उड़ा रहे हैं। दरअसल, रणबीर कपूर सेल्फी ले रहे हैं लेकिन लोगों को लग रहा है कि वह कैटरीना कैफ को कैप्चर करने की कोशिश कर रहे हैं।
दुपट्टा ओढ़े बैठी थीं कटरीना कैफ
वीडियो में देखा जा सकता है कि आलिया भट्ट (Alia Bhatt) पति रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) के पास में बैठकर श्लोका अंबानी (Shloka Ambani) से बात कर रही थीं। ऐसे में रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) अचानक अपना फोन ऊपर उठाकर सेल्फी लेने लग जाते हैं। मजेदार बात यह है कि रणबीर कपूर के ठीक पीछे कटरीना कैफ (Katrina Kaif) अपने पति विक्की कौशल (Vicky Kaushal) के साथ बैठी थीं।
लोगों ने किया रिएक्ट
https://www.instagram.com/reel/C2cx2hmSMAw/?utm_source=ig_web_copy_link&igsh=MzRlODBiNWFlZA==
इस वीडियो पर लोगों का रिएक्शन देखने को मिला है। एक यूजर ने लिखा – ‘रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) कैटरीना कैफ को कैप्चर कर रहे हैं।’ एक अन्य यूजर ने लिखा – ‘रणबीर ने कटरीना को कैप्चर करने में अपनी पूरी ताकत लगा दी है।’ एक अन्य ने लिखा – ‘रणबीर जो कर रहा है उससे मेरी नजर नहीं हट रही है।’