फिल्ममेकर करण जौहर का शो ‘कॉफी विद करण’ (Koffee With Karan) हमेशा ही सुर्खियों में रहा हैं। इस शो के जरिये फैंस को अपने पसंदीदा स्टार से रूबरू होने का भी मौका मिलता हैं। लेकिन करण के शो ‘कॉफी विद करण’ (Koffee With Karan) में जितनी मस्ती देखने को मिलती हैं, उस से ज्यादा विवाद खड़ें होते हैं, इसलिए काफी सितारे इस शो में आने से परहेज करते हैं।
उन्हीं में से एक हैं, रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor)। जिन्होंने ‘कॉफी विद करण सीज़न 7’ (Koffee With Karan Season 7) में आने से मना कर दिया हैं।
Ranbir Kapoor ने शो में आने से किया इनकार

दरअसल फिल्ममेकर करण जौहर के मुंह बोले दामाद यानी रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) ने ‘कॉफी विद करण सीज़न 7’ (Koffee With Karan Season 7) में आने से साफ मना कर दिया हैं। क्योंकि वह विवादों में नहीं फंसना चाहते हैं। इस बात का खुलासा खुद करण जौहर ने अपने एक इंटरव्यू में किया हैं। करण जौहर ने अपने दिए इंटरव्यू में कहा कि, “कॉफी विद करण में आने के लिए कई लोगों ने मना कर दिया, जिनमें से एक रणबीर भी है।”
करण जौहर ने रणबीर के लिए कहा ऐसा

फिल्ममेकर करण जौहर ने अपने दिए इंटरव्यू में आगे बताया कि,
“रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) को डर हैं कि कही उनके मुंह से कुछ गलत निकल जाए और वह विवादों में फंस जाए और उन्होंने मुझसे कहा कि, मैं नहीं आ रहा हूं क्योंकि अगर में कुछ कहता हूं तो मुझसे गड़बड़ हो सकती हैं। इसलिए मैं आपको शो पर आना नहीं चाहता हूं।”
रणबीर डरते हैं शो में आने से

करण जौहर ने अपने इंटरव्यू में कई और बातें बताई। उन्होंने यह भी बताया कि शो में आने के लिए रणबीर (Ranbir Kapoor) ने मजाक में उनके सामने एक प्रस्ताव रखा था जिसे सुन कर खुद करण भी हैरान रह गए थे। करण ने बताया कि,
“उन्होंने मुझे चिढ़ाते हुए कहा ‘आप मुझे उतनी फीस दो, जितनी आपको शो में मिल रही है, फिर मैं आऊंगा। मैंने जवाब में कहा ‘मैं आपको क्यों शो में आने की फिस दूं ? मैं आपको फिस नहीं दे सकता हूं। करण ने आगे कहा कि, मैं उनके शो में ना आने के फैसले का सम्मान करता हूं। सिर्फ इसलिए कि, वह मेरे दोस्त हैं, उन्हें शो में नहीं आना चाहिए। जो कोई भी आना चाहता है, उन्हें ही आना चाहिए। ”
इस दिन रिलीज होगा पहला एपिसोड

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि करण जौहर का शो ‘कॉफी विद करण सीज़न 7’ (Koffee With Karan Season 7) 7 जुलाई 2022 से नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने वाला हैं। पहले गेस्ट के तौर पर करण जौहर की मुंह बोली बेटी व एक्ट्रेस आलिया भट्ट (Alia Bhatt) और एक्टर रणवीर सिंह (Ranveer Singh) करण के साथ चिट चैट करते हुए नजर आएंगे।