Rani Mukerji Vs. Kajol: Who'S Really Richer? The Truth Revealed In The Battle Of London Bungalows And Net Worth
Rani Mukerji vs. Kajol: Who's Really Richer? The Truth Revealed in the Battle of London Bungalows and Net Worth

Rani Mukerji: बॉलीवुड की दो मशहूर अभिनेत्री रानी मुखर्जी (Rani Mukerji) और काजोल अक्सर अपने अभिनय के लिए चर्चा में रहती हैं, लेकिन अब उनकी संपत्ति और आलीशान जीवनशैली भी सुर्खियों में है. सोशल मीडिया पर दोनों की लंदन में मौजूद बंगलों, लग्जरी कारों और कुल नेटवर्थ की तुलना हो रही है, लेकिन आखिर सच क्या है, यह जानना दिलचस्प है.

लंदन में आलीशान बंगले

Bollywood Actress Kajol
Bollywood Actress Kajol

रिपोर्ट्स के अनुसार रानी मुखर्जी (Rani Mukerji) और काजोल दोनों के पास लंदन में प्रॉपर्टी है. रानी मुखर्जी ने मिडल क्लास परिवार से उठकर फिल्म इंडस्ट्री में अपनी पहचान बनाई. उनकी मेहनत और हिट फिल्मों ने उन्हें अरबों की कमाई दी. रानी का लंदन बंगला आधुनिक डिजाइन और शानदार इंटीरियर के लिए जाना जाता है. वहीं काजोल भी अपनी फिल्मों और ब्रांड एंडोर्समेंट से अच्छी कमाई कर चुकी हैं. उनका लंदन बंगला बड़े गार्डन और प्राइवेट स्विमिंग पूल के साथ बेहद आलीशान है.

Also Read…ईशान किशन की चमकी किस्मत, इस टीम के बने कप्तान, तो विराट को मिली उपकप्तानी

नेटवर्थ का मुकाबला

नेटवर्थ के मामले में भी दोनों में कड़ी टक्कर है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, रानी मुखर्जी की कुल संपत्ति लगभग 85 करोड़ रुपये के आसपास मानी जाती है, जबकि काजोल की कुल संपत्ति 90 करोड़ रुपये के करीब बताई जा रही है. इसमें उनकी बॉलीवुड फिल्मों से आय, ब्रांड एंडोर्समेंट और रियल एस्टेट शामिल है. हालांकि, सोशल मीडिया पर फैन्स अक्सर दोनों की तुलना करते रहते हैं, लेकिन असल में दोनों की लाइफस्टाइल काफी शानदार है.

फैंस के लिए हैं प्रेरणा

Rani Mukherjee
Rani Mukherjee

दोनों अभिनेत्रियां न सिर्फ फिल्म इंडस्ट्री में सफलता की मिसाल हैं, बल्कि उनके लग्जरी जीवन ने भी फैंस को आकर्षित किया है. रानी मुखर्जी (Rani Mukerji) और काजोल दोनों ही अपने परिवार और बच्चों के साथ खुशहाल जीवन जी रही हैं. उनकी सफलता और संपत्ति यह दर्शाती है कि मेहनत, टैलेंट और स्मार्ट निवेश से किसी भी महिला को आत्मनिर्भर और सफल बनाया जा सकता है.

Rani Mukerji से जुड़ी खबरें पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें

I'm a seasoned anchor, producer, and content writer with extensive experience in the media industry. Having collaborated with renowned national channels, she possesses a profound understanding of crafting...