Rani Mukerji : बॉलीवुड स्टार किड्स की बात करें तो वो जन्म लेते ही स्टार बन जाते हैं। चाहें वो करीना का बेटा तैमूर हो, ऐश्वर्या की बेटी आराधया या अनुष्का शर्मा की बेटी वामिका। इनकी फैंन फॉलोइंग भी काफी अच्छी होती है। फैंस इनकी एक झलक पाने के लिए बेताब रहते हैं। इनके पीछे हर वक्त कैमरे की नजर रहती है। लेकिन कुछ ऐसे भी बॉलीवुड स्टार हैं जो अपने बच्चों को मीडिया की नजरों से दूर रखते हैं। आज हम आपको एक ऐसे ही स्टार किड्स के बारे में बताएंगे जो मीडिया से दूर हैं। इसके माता-पिता ने कभी इन्हें मीडिया के करीब नहीं जानें दिया। जी हां हम बात कर रहे हैं रानी मुखर्जी (Rani Mukerji) की बेटी आदिरा (Adira) के बारे में…
रानी मुखर्जी ने गुपचुप तरीके से की थी आदित्य चोपड़ा से शादी
90 की दशक की खूबसूरत और दमदार अदाकारा रानी मुखर्जी (Rani Mukerji) फिलहाल फिल्मी दुनिया से दूर हैं। लेकिन कभी-कभी ये स्टार अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी चर्चा में आ जाते हैं। बता दें कि बॉलीवुड एक्ट्रेस रानी मुखर्जी ने साल 2014 में गुपचुप तरीके से इटली में आदित्य चोपड़ा के साथ शादी रचाई थी। इन दोनों की शादी की खबर किसी को नहीं हुई थी। शादी से पहले रानी मुखर्जी और आदित्य चोपड़ा ने एक-दूसरे को काफी लंबे समय तक डेट किया था। दोनों के अफेयर की खबरें काफी समय से बॉलीवुड गलियारों में गूंज रही थी लेकिन दोनों में से किसी ने भी इस बात को स्वीकार नहीं किया। खबरें तो यहां तक आई की शादी करने से पहले दोनों लिव इन रिलेशनशिप में रहते थे।
बेटी आदिरा को हमेशा कैमरे की नजरों से बचाकर रखा
आदित्य चोपड़ा से शादी करने के एक साल बाद ही 09 दिसंबर 2015 को रानी मुखर्जी (Rani Mukerji) ने एक बेटी को जन्म दिया। रानी और आदित्य ने अपनी बेटी का नाम आदिरा रखा। जैसे रानी और आदित्य ने अपनी शादी की खबर को छिपाया था उसी तरह इन्होंने अपनी बेटी आदिरा को भी हमेशा कैमरे की नजरों से बचाकर रखा। रानी कभी आदिरा को मीडिया के सामने नहीं आने देती हैं। रानी से सोशल मीडिया के जरिए अपनी बेटी की पहली तस्वीर को शेयर किया था।
सोशल मीडिया पर आदिरा की फोटो हो रही वायरल
रानी भले ही आदिरा (Adira) को कैमरों की नजर से बचाकर रखती हों लेकिन आदिरा बहुत ही क्यूट हैंं। आदिरा अपनी माँ रानी मुखर्जी (Rani Mukerji) से भी ज्यादा खूबसूरत हैं। आदिरा अपनी क्यूटनेस और खूबसूरत के मामले में बाकी स्टार किड्स को कड़ी टक्कर देती हैं। आदिरा अब 7 साल की हो चुकी हैं। हालांकि जब रानी किसी पार्टी वगैरह में जाती हैं तो उनके साथ बेटी आदिरा भी दिखाई पड़ती हैं, जिसे पैपराजी किसी न किसी तरीके से अपने कैमरे में कैद कर ही लेते हैं। मीडिया पर अब आदिरा की फोटो वायरल हो रही है, जिसे देखकर ये कहा जा रहा है कि आदिरा की खूबसूरती करीना के बेटे तैमूर से कम नही हैं।
लम्बे समय से फिल्मों से दूर रानी ने हिचकी फिल्म से किया था कमबैक
हालांकि रानी मुखर्जी (Rani Mukerji) लम्बे समय से फिल्मों से दूर रहीं थीं। फैंस रानी की फिल्म का काफी लम्बे समय से इंतजार कर रहे थे इनका इंतजार साल 2018 में आई फिल्म ‘हिचकी’ से खत्म हुआ। हालांकि रानी की ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास नहीं कर पाई। लेकिन एक साल बाद ही 2019 में रानी की फिल्म ‘मर्दानी 2’ रिलीज हुई जो बॉक्स ऑफिस पर हिट साबित हुई। इस फिल्म को दर्शकों का भरपूर प्यार मिला। इसके बाद रानी साल 2021 में बंटी और बबली 2 फिल्म में नजर आईं थीं। ये फिल्म 2005 में रिलीज हुई फिल्म बंटी और बबली की सीक्वल थी। रानी आखिरी बार मार्च 2023 में आशिमा छिब्बर के डायरेक्शन में बनी फिल्म ‘मिसेज चैटर्जी एंड नॉर्वे’ में नजर आई थीं। हालांकि बॉक्स ऑफिस पर उनकी ये फिल्म कुछ खास कमाल नहीं कर पाई थी। लेकिन रानी की दमदार एक्टिंग और कंटेंट की जमकर तारीफ हुई थी।
ये भी पढ़ें: पाकिस्तानी गेंदबाजों का सुपर-4 में आतंक, शाहीन-राउफ के आगे 193 रनों पर ढेर हुई बांग्लादेश की टीम