Ranu-Mandal-Is-Overwhelmed-With-Pride-Abused-Great-Singer-Lata-Mangeshkar

Ranu Mandal: रेलवे स्टेशन पर गाना गाते हुए महिला रानू मंडल रातों-रात फेमस हो गई थी। हर तरफ उनकी आवाज को पसंद किया गया था। इसके बाद सिंगर हिमेश रेशमिया ने उन्हें गाने का ऑफर भी दिया था। एक रानू मंडल (Ranu Mandal) की किस्मत चमक रही थी तो दूसरी तरफ अपने ही पूरे बर्ताव से उन्होंने अपने पैर पर कुल्हाड़ी मार ली। हर तरफ उनकी बुराई होने लगी और धीरे-धीरे वह गुमनामी की दुनिया में खो गई।

हालांकि, बीच-बीच में उनके वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते हैं जिनकी वजह से उनका मजाक उड़ाता है। लेकिन इस बार उन्होंने दिवंगत सिंगर लता मंगेशकर (Lata Mangeshkar) के बारे में कुछ ऐसा कह दिया है जिसे सुनकर जनता का गुस्सा फूट पड़ा और लोग उनकी जमकर क्लास लगा रहे हैं।

Ranu Mandal ने लता मंगेशकर का उड़ाया मजाक

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है इस वीडियो में रानू मंडल (Ranu Mandal) कहती हैं  ये जो गाना गा रही है यह कोई लता फता नहीं है। यह लता जी का नहीं है मैं जो ये गाना गया है उसका आवाज भी अच्छा है। अच्छा था, अच्छा है। इसके बाद वो है अगर दुश्मन गाना गाने लगते हैं जो 1977 में रिलीज हुई फिल्म हम किसी से कम नहीं का है। इसे मोहम्मद रफ़ी और आशा भोसले ने गाया था।

लता जी का अपमान करने पर भड़के फैंस

Ranu Mandal
Ranu Mandal

इस वीडियो के वायरल होते ही सोशल मीडिया पर लोग रानू मंडल (Ranu Mandal) की जमकर क्लास लगा रहे हैं। शंकर नाम के एक यूजर ने सोशल मीडिया इस वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा कि लता जी की इज्जत करना सीखो, उनका नाम अच्छे से लो। एक ने लिखा, लताजी का गाना गाकर यह फेमस हुई हो, मत भूलो। दूसरे ने लिखा, पहले सही से बात करना सीखो, फिर गीत गाना।

दूसरे मैच में जीत के बाद टीम इंडिया के लिए आई बुरी खबर, जसप्रीत बुमराह हुए तीसरे टेस्ट से बाहर

बुरे बर्ताव से दोबारा पहुंची अर्श से फर्श पर रानू मंडल

साल 2019 की बात है जब रानू मंडल (Ranu Mandal) का एक वीडियो को वायरल हुआ था। जिसमें वह एक फैन के साथ बुरा बर्ताव करते हुए नजर आ रही थी। एक इवेंट में एक फैन रानी के साथ सेल्फी लेना चाहती थी। उसने रानू के कंधे पर हाथ रख दिया था। जिसे रानू ने फटाक से हटाते हुए कहा था क्या है ये?  इसके बाद रानू को लोगों ने खूब खरी-खोटी सुनाई थी। जनता की वजह से उन्हें इतना फेम मिला और आज वह पब्लिक को ही यह एटीट्यूड दिखा रही हैं।

ये भी पढ़ें: केएस भरत हुए तीसरे टेस्ट मैच से बाहर, अब ये युवा खिलाड़ी करेगा डेब्यू, सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में लगा चुका है रनों का अंबार

"