E- रातोंरात स्टार बनने बाली रानू मंडल, फिर लौटी पुरानी दुनियां में

बॉलीवुड:- रातों-रात सोशल मीडिया पर स्टार बनी रानू मंडल एक जाना माना नाम बन चुकी हुई है. एक  ऐसा भी दौर था जब सोशल मीडिया पर आए दिन रानू को लेकर कई सारे चर्चे बन रहते थे. बॉलीवुड के जाने-माने सिंगर हिमेश रेशमिया ने उन्हें सबसे पहले फिल्म में गाना गाने का भी मौका दिया और उन्होंने अपनी फिल्म ‘हैप्पी हार्डी एंड हीर’ में गाने का भी मौका दिया ,लेकिन अब अचानक से रानू मंडल कहीं गायब हो गई है.

रानू मंडल के साथ हुआ था धोखा

E- रातोंरात स्टार बनने बाली रानू मंडल, फिर लौटी पुरानी दुनियां में

उन्हें ना ही किसी रियलिटी शो में देखा जाता है और ना ही किसी गाने की रिकॉर्डिंग में, रानू मंडल के साथ बहुत बड़ा धोखा हुआ था, हिमेश रेशमिया कि फिल्म के गाने “तेरी मेरी” रानू की आवाज में उनके हिस्से में से कुछ हिस्से को हटा दिया गया वहीं स्टार बनने के बाद रानू मंडल का पूरा नजरिया ही बदल गया. हर किसी के साथ बदतमीजी करते नजर आई. एक बार तो मीडिया के साथ बदतमीजी की. हिमेश रेशमिया के साथ भी लड़ाई हुई, जो खबरों में आई .रानू मंडल की इस व्यवहार की वजह से उन्हें काफी ट्रोल भी किया गया रानू मंडल पर भी बनाए गए थे. सोशल मीडिया पर कई लोग घमंडी कहने लगे थे वहीं अब माना जा रहा है कि उनके रवैया के चलते कोई भी होने काम नहीं दे रहा और सोशल मीडिया पर लोग उन्हें देखना भी बिल्कुल पसंद नहीं करते.

अपनी दुनिया में हुई वापसी

E- रातोंरात स्टार बनने बाली रानू मंडल, फिर लौटी पुरानी दुनियां में

एक समय था जब रानू मंडल रेलवे स्टेशन पर बैठकर गाना गाया करती थी. इस महिला ने देखते ही देखते म्यूजिक इंडस्ट्री में अपने कदम रख लिए ,लेकिन रानू मंडल इस शोहरत को संभाल नहीं पायी. कुछ दिनों तक रानू मंडल मीडिया पर काफी चर्चित रही,  लेकिन उनकी लापरवाही बदसलूकी की वजह से जहां से आई थी वह वापस वही लौट गई रानू मंडल ऐसा कहां जा रहा है जहां से आई वापस लौट गई. फरवरी में ही अपना नया घर छोड़कर पुराने घर वापस चली गई सूत्रों के मुताबिक रानू मंडल के पास कोई बड़ा काम नहीं है और साथ ही हिमेश रेशमिया ने भी अपने हाथ वापस खींच लिए रानू मंडल मीडिया से नजरें चुराती है सोशल मीडिया पर वीडियोस,फोटोज़  वायरल हुयी, जिसमें रानू मंडल बत्तमीज़ी करते हुए दिखीं.