Ranu Mandal Was Once A Social Media Star, Now She Is Living In A Broken Hut

Ranu Mandal : सोशल मीडिया के जमाने में हर शख्स रातों-रात वायरल हो जाता है। और बहुत सारी वाह-वाही बटोर लेता है। इसमें कईं लोग ऐसे भी है जो वायरल होने के बाद बहुत बड़े मुकाम पर पहुंचे थे। लेकिन कुछ लोग इसमें वो भी हैं जिनको ये शोहरत रास नहीं आई और वह धड़ाम से नीचे गिर गए।

इन लोगों में एक नाम रानू मंडल (Ranu Mandal) का भी है। जिसने गाना गाकर बहुत शोहरत हासिल की थी। लेकिन अब वह एक टाइम की रोटी को भी मजबूर हो गई है।

रातों-रात मशहूर हुई Ranu Mandal का हुआ बुरा हाल

Ranu Mandal

लता मंगेशकर का गाना गाकर रातों-रात स्टार बनीं रानू मंडल (Ranu Mandal) की जिंदगी शोहरत के बाद कभी पहले जैसी नहीं रही। अपनी आवाज के दम पर इंटरनेट सेंसेशन बनीं रानू जो भी पहनती और गातीं, सुर्खियों में रहतीं।

पश्चिम बंगाल के राणाघाट स्टेशन से मशहूर हुईं रानू अपने गाने ‘तेरी मेरी कहानी’ के रिलीज होते ही सोशल मीडिया सेंसेशन बन गईं। हर तरफ उनके चर्चे होने लगे और उनकी लोकप्रियता आसमान छू रही थी।

मुंबई में रहकर काम को तरस रही Ranu Mandal

Ranu Mandal

रातों-रात चमका रानू मंडल (Ranu Mandal) की किस्मत का ये सितारा जल्द ही गायब हो गया। नवंबर 2019 में रानू मंडल ने हिमेश रेशमिया के साथ तीन गाने रिकॉर्ड किए। लेकिन पिछले कुछ दिनों में किसी को उनकी कोई खबर नहीं मिली।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कोरोना महामारी की वजह से उनकी हालत काफी खराब हो गई है। इन दिनों रानू को मुंबई में कोई काम नहीं मिल रहा है। जिसकी वजह से वो काफी परेशान भी हैं।

हिमेश के साथ गाना गाकर हुई थी मशहूर

Ranu Mandal

दरअसल रानू (Ranu Mandal) साल 2019 में राणाघाट रेलवे स्टेशन पर लता मंगेशकर का गाना ‘एक प्यार का नगमा है’ गाती नजर आई थीं। उनके इस वीडियो के वायरल होने के बाद मशहूर सिंगर हिमेश रेशमिया ने ‘तेरी मेरी कहानी’ गाना गाया जो खूब वायरल भी हुआ।

हालांकि इस गाने के बाद रानू को कोई काम नहीं मिला। लोकप्रियता हासिल करने के बाद रानू मंडल को फिल्म में गाने का मौका मिला। लेकिन यह सफलता ज्यादा दिन तक नहीं टिक पाई।

सड़कों पर गाना गाती नजर आ रही रानू

 

View this post on Instagram

 

A post shared by TOS Trend (@tostrendofficial)

कुछ दिनों पहले सोशल मीडिया पर लोग लता मंगेशकर का मजाक उड़ाने को लेकर उन्हें ट्रोल भी करते नजर आए थे। अब रानू मंडल एक बार फिर सड़कों पर गाने को मजबूर हैं। हाल ही में रानू मंडल (Ranu Mandal) का एक वीडियो सामने आया है जिसमें वह कार के सामने माइक पकड़कर लता मंगेशकर का गाना गाती नजर आ रही हैं। एक बार फिर वह पुराने कपड़ों में नजर आ रही हैं।

लोगों से मिला रानू को दुत्कार

Ranu Mandal

रानू मंडल (Ranu Mandal) एक हाथ में बैग और दूसरे हाथ में माइक थामे नजर आ रही हैं। इसे देखकर एक यूजर ने लिखा कि ‘गायिका तो ठीक हैं लेकिन उनका अहंकार उन पर हावी हो गया।’ वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा कि ‘अब कोई इसे देखना या सुनना पसंद नहीं करता। कुछ यूजर्स का यह भी कहना है कि ‘आदमी गलती करता है। उसे एक और मौका दिया जा सकता है।’

यह भी पढ़ें : श्रीलंका टी20 सीरीज के लिए IPL 2025 से चुने गए 15 भारतीय खिलाड़ी, वैभव सूर्यवंशी का डेब्यू!