Ranveer-Singh-Opens-Front-Against-Pm-Modi-Asks-For-Votes-For-Congress-Truth-Of-Viral-Video-Comes-Out

Ranveer Singh: बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह (Ranveer Singh) हाल ही में उत्तर प्रदेश के वाराणसी पहुंचे थे। जहां उनके साथ एक्ट्रेस कृति सेनन और फेमस फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा भी साथ नजर आए। इस दौरान तीनों ने ही काशी विश्वनाथ मंदिर के दर्शन किए और बनारस घाट पर हर हर महादेव के नारे लगाए। बता दें कि वाराणसी के नमो घाट पर मनीष मल्होत्रा का फैशन शो आयोजित किया गया था। इस बीच रणवीर सिंह का एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है। जिसमें दावा किया गया कि एक्टर ने कांग्रेस पार्टी के लिए लोकसभा चुनाव 2024 के लिए वोट मांगे हैं और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जमकर हमला बोला। चलिए आपको बताते हैं इस वीडियो में कितनी सच्चाई है।

Ranveer Singh का फेक वीडियो हुआ वायरल

बता दें कि रणवीर सिंह (Ranveer Singh) का एक एडिटेड वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक राजनीतिक पार्टी का सपोर्ट करते हुए दिखाई दे रहे हैं। असल में रणवीर का ओरिजनल वीडियो वाराणसी का था जिसमें वह अपने यहां आने के अनुभव के बारे में बात कर रहे थे। अब इस वीडियो को 2024 के लोकसभी चुनाव से पहले एडिटिंग की मदद से इस नेरेटिव से पेश किया जा रहा है कि वो एक राजनीतिक पार्टी का सपोर्ट कर रहे हैं।

वायरल वीडियो में बदला गया ऑडियो

रणवीर सिंह ने पीएम मोदी की कर दी बेइज्जती! कांग्रेस के लिए मांगे वोट, वायरल हुआ Video 

फेक वायरल वीडियो में ऑडियो बदल दिया गया है। इस बदले हुए ऑडियो में रणवीर सिंह (Ranveer Singh) को ये बोलते हुए देखा जा सकता है, ‘मोदी जी का उद्देश्य यही था कि, वो सेलिब्रेट करें हमारी दुखी हुए जीवन को, हमारी बेरोजगारी और महंगाई को क्योंकि अब जो भारत है वो अब अन्याय काल की तरफ ऐसे स्पीड से बढ़ रहा है, इसीलिए हमें हमारे विकास और न्याय को मांगना कभी नहीं भूलना चाहिए इसलिए सोचो और वोट दो। ‘इसके बाद फेक वीडियो में, ‘जिन्हें देश की फिक्र है, वो न्याय के लिए वोट देगा, वोट फॉर न्याय, वोट फॉर कांग्रेस लिखकर आता है।’

PBKS vs MI मैच से पहले शिखर धवन से मिले रोहित शर्मा, फिर किया कुछ ऐसा कि जमकर वायरल हुआ VIDEO

पीएम मोदी के खिलाफ नहीं बोले Ranveer Singh

फेक वीडियो में रणवीर सिंह (Ranveer Singh) के होंठ देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि इसकी ऑडियो के साथ छेड़खानी की गई है। बता दें कि असली वीडियो पर ANI का लोगों लगा हुआ है। इस वीडियो में रणवीर सिंह ने प्रधानमंत्री की तारीफ करते हुए कहा कि, मोदी जी का ये उद्देश्य था कि वो अपने कल्चर को सेलिब्रेट करें, क्योंकि हम जो भारत के लोग है वो मॉडर्निटी की तरफ स्पीड से बढ़ रहे हैं। इसीलिए हमें हमारी संस्कृति और कल्चर को कभी नहीं भूलना चाहिए। इसके अलावा एक्टर ने काशी आने का अद्भुत अनुभव शेयर किया और कहा कि पहले की तुलना में यहां काफी विकास हुआ है। बता दें कि, इससे पहले आमिर खान की वीडियो के साथ भी छेड़छाड़ और इस मामले में उन्होंने FIR दर्ज करवाई।

ये भी पढ़ें: ‘एक जीत हमेशा…..’ पंजाब किंग्स के खिलाफ मिली रोमांचक जीत से हार्दिक पांड्या का दिल हुआ ‘गार्डन’, कह डाली बड़ी बात