Ranveer Singh: रणवीर सिंह को बॉलीवुड का बिदांस एक्टर कहा जाता है। एक्टर ने एक से बढ़कर एक हिट फिल्मों में काम किया और अपनी एक्टिंग का लोहा मनवाया। रणवीर अपनी एक्टिंग के साथ-साथ अपने स्टाइल के लिए भी जाने जाते हैं। वह अक्सर अपने फैशन सेंस को लेकर सुर्खियों में बने रहते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि रणवीर सिंह (Ranveer Singh) एक फिल्म में एक्ट्रेस को 23 बार किस कर चुके हैं। चलिए आपको बताते हैं ये पूरा किस्सा।
Ranveer Singh ने इस एक्ट्रेस को किया था 23 बार किस
साल 2016 में रणवीर सिंह (Ranveer Singh) और वाणी कपूर की फिल्म बेफिक्रे रिलीज हुई थी। फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर अच्छा रिस्पॉन्स नहीं मिला था, लेकिन ये फिल्म दोनों के किसिंग सीन्स को लेकर काफी चर्चा में रही थी। दरअसल, फिल्म में रणवीर सिंह और वाणी के बीच 23 किसिंग सीन दिखाए गए थे। हालांकि, उस वक्त रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण एक-दूसरे को डेट कर रहे थे, लेकिन दोनों ने उस समय अपने रिश्ते को लेकर ऑफिशियली कमिट नहीं किया था।
दीपिका ने Ranveer Singh को दी थी परमिनश
जब एक इंटरव्यू के दौरान दीपिका पादुकोण से पूछा गया कि ऐसी खबरें हैं कि आपने रणवीर को स्क्रीन पर 23 बार किस करने के लिए इजाजत दी थी तो दीपिका ने कहा था, ‘अगर फिल्म की स्क्रिप्ट की डिमांड है तो एक्टर को यह सब करना ही होगा।’ दीपिका ने ये भी कहा कि उन्हें फिल्मों में रणवीर सिंह (Ranveer Singh) के किसिंग सीन्स से कोई दिक्कत नहीं है क्योंकि वह भी अपनी फिल्मों में कई बार किसिंग सीन दे चुकी हैं।
वहीं जब रणवीर सिंह (Ranveer Singh) ने इंडियन टीम के फुटबॉल खिलाड़ी सुनील छेत्री के साथ इंस्टाग्राम पर लाइव चैट की थी तो दीपिका को लेकर कई बातें की। सुनील ने बताया कि जब उन्होंने दीपिका से बात की थी तो उन्होंने बताया था कि कैसे डेटिंग के वक्त रणवीर उनके लिए हमेशा फूल भेजते थे क्योंकि दीपिका को फूल बहुत पसंद थे।
दीपिका को पटाने के लिए Ranveer Singh करते थे ये काम
सुनील छेत्री ने यह भी कहा कि जब दीपिका उन्हें ये बात बता रही थीं तब उनकी बातों में एक अलग ही खुशी दिख रही थी। सुनील की बात सुनकर रणवीर हंसते हुए कहते हैं, आज के यंग जेंटलमैन देखो और सीखो मुझसे ये होता है पटाना, ये होता है पैंतरा। इसके बाद रणवीर सिंह (Ranveer Singh) कहते हैं, मुझे पता था कि दीपिका को फूल पसंद हैं तो जब भी वह शूट से आती थीं तो मैं उनके लिए फूल लेकर जाता था। कभी अगर वह कहीं दूर शूट करती थीं तो मैं वहीं फूल लेकर चला जाता था। एक्टर ने आगे कहा था कि 6 महीने की डेटिंह में ही मुझे पता लग गया था कि दीपिका मेरे लिए बनीं हैं।
ये भी पढ़ें: इस हफ्ते भारत में सबसे ज्यादा नेटफ्लिक्स पर देखी गई ये 5 फिल्म, लिस्ट में करीना-स्वरा की फिल्म ने भी बनाई जगह