रणवीर शौरी ने किया बड़ा खुलासा, पूजा भट्ट के भाई और महेश भट्ट पर लगाए गंभीर आरोप

Ranvir Shorey – रणवीर शौरी, जो हाल ही में बिग बॉस ओटीटी 3 से लौटे हैं, इन दिनों लगातार नए खुलासे कर सुर्खियां बटौर रहे हैं । इस बार उन्होंने अपने ऊपर लगाए गए सभी अपमानजनक आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया है और कहा है कि महेश भट्ट ने उनके बारे में मीडिया में कई झूठी बातें फैलाई हैं। दरअसल, खबरें थीं कि रणवीर शौरी और पूजा भट्ट एक समय रिलेशनशिप में थे, लेकिन कुछ समस्याओं के कारण उनका रिश्ता बिगड़ गया। इसके साथ ही पूजा भट्ट ने खुद दावा किया था कि रणवीर शौरी नशे में हिंसक हो जाते हैं।

 

Ranvir Shorey ने सभी आरोपों को बताया गलत

Ranvir Shorey
Ranvir Shorey

रणवीर शौर (Ranvir Shorey) ने हाल ही में सिद्धार्थ कन्नन को दिए गए एक इंटरव्यू में कई बड़े खुलासे करते हुए अपने ऊपर लगे सभी आरोपों को बेबुनियादी बताया है, इंटरव्यू के दौरान जब रणवीर से भट्ट परिवार के साथ उनके विवाद के संबंध में पूछा गया तो उन्होंने एक बडा बयान दे दिया। दरअसल सवाल का जवाब देते हुए रणवीर ने कहा कि अनुभवी फिल्म निर्माता ने उनके साथ ‘छेड़छाड़’ की। उन्होंने इस दौरान बताया कि पूजा को डेट करने से पहले या फिर साथ रहने से पहले वो दोनों ही काफी अच्छे दोस्त थे लेकिन बाद में उनके रिश्ते में खटास आई और पूरा रिश्ता ही खराब हो गया। साथ ही इस दौरान रणवीर ने खुद पर लगे मारपीट और गाली-गलौज के आरोपों का भी खंडन किया।.

महेश भट्ट ने फैलाई  झूठी कहानियां – Ranvir Shorey

Ranvir Shorey
Ranvir Shorey

इस दौरान रणवीर शौरी (Ranvir Shorey)  ने कहा की- “जिस समय हमारे बीच विवाद हुआ, उस समय मुझे लगा था कि मेरे मन में उनके लिए सम्मान था, लेकिन उन्होंने उस सम्मान का इस्तेमाल काफी चालाकी से किया, जब झगड़ा हुआ, तो उसने मेरे पिता से कहा, ‘ठीक है, हम इस मामले को यहीं खत्म करते हैं’। लेकिन फिर अगले ही दिन उसने मेरे बारे में झूठी बातें छापना शुरू कर दिया, मीडिया के सामने मेरे खिलाफ झूठी बातें कही गई, मुझे शराबी और दुर्व्यवहार करने वाला इंसान बताया गया जबकि ये सब एकदम झूठ है इन सभी बातों में जारा भी सच्चाई नहीं है”।

 

Ranvir Shorey ने पूजा के भाई पर लगाए मारपीट के आरोप

Ranvir Shorey
Ranvir Shorey

इंटरव्यू के दौरान रणवीर (Ranvir Shorey) से पूछा गया कि क्या झगड़ा सिर्फ पूजा और उनके बीच में था तो इसके जवाब मं रणवीर ने कहा कि “उसका भाई था जिसने मेरे साथ मारपीट की, महेश भट्ट इन लोगों को समझा सकते थे वो इन सभी लोगों से कह सकते थे कि इस तरह की बातें ना करें, कुछ इसी तरह मुझे लगा की वो मेरे साथ चालाकी कर रहे हैं, खैर ये सब 25 साल पुरानी कहानियां हैं और मैं अब इन कहानियों में और नहीं पड़ना चाहता”।

गुजरात टाइटन्स को लगा एक और तगड़ा झटका, IPL 2025 से पहले टीम का मैच विनर खिलाड़ी हुआ बाहर