Rapper-Badshah-Was-Seen-Having-Fun-With-Pakistani-Actress

Badshah: बॉलीवुड (Bollywood) के फेमर रैपर बादशाह (Badshah) आए दिन किसी ना किसी वजह से सुर्खियों में बने रहते हैं। वहीं एक बार फिर वह अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में बने हुए है। लेकिन इस बार उनका ये मामल सरहद पार पहुंच चुका है। आपने ‘मेरे हमसफर’ सीरियल की हाला उर्फ हानिया आमिर (Hania Aamir) पाकिस्तानी एक्ट्रेस (Pakistani Actress) का नाम तो सुना ही होगा। उनका नाम पाकिस्तान की टॉप एक्ट्रेस की लिस्ट में आता है, लेकिन भारत में भी उनकी पॉपुलैरिटी कम नहीं है। हानिया के फैंस उन्हें बॉलीवुड में देखने के लिए काफी बेताब हैं। कुछ समय पहले हानिया शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) का फेमस सिग्नेचर पोज करती दिखाई दी थीं जिसके कारण उन्होंने खूब सुर्खियां बटोरी थी। वहीं, अब एक बार फिर हानिया लाइमलाइट में आ गई हैं। जिसकी वजह है रैपर बादशाह। चलिए आपको बताते हैं क्या है पूरा मामला।

रैपर Badshah के साथ नजर आईं हानिया आमिर

बता दें कि पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया आमिर (Hania Aamir) और रैपर बादशाह (Badshah) एक साथ शॉपिंग और कॉफी डेट पर गए थे। ये हम नहीं, बल्कि हानिया का हालिया पोस्ट कह रहा है। एक्ट्रेस ने 1 दिसंबर 2023 को इंस्टाग्राम अकाउंट पर बादशाह के साथ ढेर सारी तस्वीरें शेयर की हैं। फोटोज में हानिया और बादशाह को एक साथ कॉफी पीते हुए देखा जा सकता है। फोटोज शेयर करते हुए हानिया ने कैप्शन में लिखा, “बच्चे शॉपिंग पर गए।”

एक-दूसरे की कंपनी को किया एंजॉय

तस्वीरों में हानिया आमिर (Hania Aamir) और बादशाह (Badshah) कॉफी पीते हुए और एक-दूसरे की कंपनी एंजॉय करते दिख रहे हैं। इन फोटोज के साथ हानिया ने कैप्शन में लिखा, ‘बच्चे शॉपिंग पर गए।’ इस दौरान बादशाह ग्रीन कलर की टीशर्ट में नजर आ रहे हैं, वहीं हानिया ब्लू कलर के टैंक टॉप में दिख रही हैं। दोनों ने कई सारी फोटोज शेयर की है। वहीं, एक वीडियो में हानिया रेस्तरां के स्टाफ से पूछती दिख रही हैं कि कॉफी कैसे पीना है। इस दौरान का वीडियो बादशाह ने ही रिकॉर्ड किया है। इस पोस्ट पर बादशाह ने कमेंट करते हुए लिखा, “जाया।”

फैंस ने लगाए डेटिंग के कयास

हानिया ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर फोटोज शेयर की है, जिसमें वे सिंगर बादशाह (Badshah) के साथ मस्ती करती नजर आ रही हैं। इन फोटोज के बाद से ही सोशल मीडिया पर दोनों की डेटिंग के कयास लगाए जा रहे हैं। फैंस सवाल कर रहे हैं कि क्या दोनों सच में एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं। अब ये तस्वीरें इंटरनेट पर काफी वायरल हो रही हैं। हानिया आमिर (Hania Aamir) और बादशाह एक साथ शॉपिंग और कॉफी पर गए थे। ये हानिया ने खुद अपनी शेयर की गई पोस्ट में बताया है। 1 दिसंबर 2023 को उन्होंने अपने इंस्टा पर ढेर सारी तस्वीरें शेयर की हैं।

ये भी पढ़ें: टीम इंडिया की गंदी राजनीति का शिकार हुए रिंकू सिंह, शानदार प्रदर्शन के बावजूद टी20 वर्ल्ड कप से होंगे बाहर 

रोहित शर्मा के लाडले की हमेशा के लिए छुट्टी करने आया 30 साल का ये खिलाड़ी, हर हाल में जिताता है हारी हुई बाजी