Rashmi Desai: रश्मि देसाई का नाम टीवी की टॉप एक्ट्रेस की लिस्ट में आता है। एक्ट्रेस ने कलर्स टीवी के पॉपुलर शो उतरन में तपस्या का किरदार निभाकर घर-घर में अपनी पहचान बनी। रश्मि की बड़ी फैन फॉलोइंग है। एक्ट्रेस को ज्यादातर टीवी सीरियल्स में देखा गया है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि रश्मि देसाई (Rashmi Desai) टीवी इंडस्ट्री में कदम रखन से पहले कई बी ग्रेड फिल्मों का हिस्सा रह चुकी हैं। जी हां, रश्मि हिंदी फिल्मों के साथ भोजपुरा, असामी, गुजराती फिल्मों में बोल्ड किरदार निभा चुकी हैं।
16 साल की उम्र में ही काम करने लगी थी Rashmi Desai
आज भले ही रश्मि देसाई (Rashmi Desai) का नाम टीवी की हाईएस्ट पेड एक्ट्रेसेस की लिस्ट में आता है। लेकिन एक समय में उनके घर की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं थी। जिस वजह से एक्ट्रेस ने 16 साल की उम्र में ही काम करना शुरू कर दिया था। रश्मि ने एक इंटरव्यू में कहा था कि हमारी आर्थिक स्थिति ठीक नहीं थी। मेरी मां जो कमाती थी उससे हमारा घर चलता था। एक्ट्रेस ने आगे बताया कि उनके परिवार के पास दो वक्त की रोटी के लिए भी पैसे नहीं हुआ करते थे। जिस वजह से उन्होंने इतनी कम उम्र में कमाना शुरू कर दिया था।
Rashmi Desai ने बी-ग्रेड फिल्मों में किया काम
बता दें कि रश्मि देसाई (Rashmi Desai) ने साल 2004 में भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री से अपने करियर की शुरुआत की थी। शुरुआत में उन्हें बी-ग्रेड फिल्में ही ऑफर हुईं। इनमें बलमा बड़ा नादान, गजब बैल रामा, गब्बर सिंह, कंगना खनके पिया के अंगना, पप्पू के प्यार हो गइल और तोसे प्यार बा जैसी फिल्में शामिल हैं। रश्मि ने भोजपुरी फिल्मों में कुछ धमाकेदार आइटम सॉन्ग भी किए, जिन्हें दर्शक आज भी पसंद करते हैं।
इसके अलावा वह हिंदी फिल्म ये लम्हे हैं जुदाई के में भी नजर आ चुकी हैं। रश्मि एक गुजराती फैमिली से आती है। ऐसे में वह गुजराती सिनेमा में भी कई हिट फिल्मों में काम कर चुकी है। साल 2017 में उन्होंने फिल्म सुपरस्टार में काम किया था।
Rashmi Desai की लव लाइफ
रश्मि देसाई (Rashmi Desai) की लव लाइफ की बात करें तो उन्होंने सीरियल उतरन के अपने को-स्टार नंदीश संधू से शादी रचाई थी। इस शो के दौरान ही दोनों की नजदीकियां बढ़ी थीं। हालांकि, ये रिश्ता सिर्फ चार साल चला और इनकी राहें अलग हो गईं। साल 2015 में दोनों ने तलाक ले लिया। तलाक के बाद रश्मि चार साल तक डिप्रेशन में रहीं।
आपको ये जानकार हैरानी होगी कि डिप्रेशन में आकर वो अपनी जिंदगी खत्म करना चाहती थीं। लेकिन उन्होंने खुद को संभाला। जिसके बाद एक्ट्रेस का मॉडल अरहान के साथ अफेयर सामने आया। लेकिन बिग बॉस के घर में सलमान खान ने उन्हें अरहान की सच्चाई से रुबरु करवाया, जिसके बाद ये रिश्ता भी टूट गया। अब एक्ट्रेस अकेले ही जिंदगी गुजार रही है।
ये भी पढ़ें: कपिल शर्मा के शो पर भड़के मुकेश खन्ना, बोले – शो से समाज में अश्लीलता फैलाई जा रही है, डबल मीनिंग डायलॉग्स….