Ratan Tata

Ratan Tata : जब सारा देश मां दुर्गा और नवरात्रि के उत्सव में डूबा था, तब अचानक ही रतन टाटा (Ratan Tata) के निधन ने हर किसी को गहरा सदमा दे दिया है. रतन के अचानक निधन से पूरे देश में शोक की लहर दौड़ गई. रविवार, 9 अक्टूबर को रात 11 बजे रतन टाटा ने मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में अंतिम सांस ली. रतन टाटा (Ratan Tata) के निधन से उनकी पूर्व प्रेमिका और एक्ट्रेस सिमी ग्रेवाल को बड़ा झटका लगा. सिमी ग्रेवाल कभी रतन से प्यार करती थीं और अच्छी दोस्त रही थीं. पर क्या पता था कि उनका यह दोस्त 86 साल की उम्र में अचानक ही उन्हें अलविदा कह देगा.

रतन को खोने से टूटी एक्ट्रेस सिमी ग्रेवाल

Ratan Tata

खबरों कि माने तो एक्ट्रेस सिमी ग्रेवाल महान बिजनेसमैन रतन (Ratan Tata) को डेट कर चुकी हैं. उन्होंने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर ऐसा संदेश साझा किया कि प्रेमी भी इमोशनल होते हुए नजर आ रहे हैं. जो लोग नहीं जानते उन्हें बता दें कि रतन टाटा (Ratan Tata) ने एक समय एक्ट्रेस सिमी को डेट किया था. जिसका जिक्र एक्ट्रेस ने खुद किया था. और कहा था कि वह अब बहुत अच्छे दोस्त हैं. सिमी ग्रेवाल ने अपने और रतन टाटा की इंटरव्यू में एक तस्वीर शेयर की, जिसमें उन्होंने लिखा, ‘वो कह रहे हो तुम चले गए…तुम्हारे जाने का गम सहना बेहद मुश्किल है. बहुत मुश्किल…अलविदा मेरे दोस्त.’

सोशल मीडिया पर पोस्ट कर जाहिर की अपनी भावना

रतन टाटा (Ratan Tata) की मौत की खबर से दंग रह गईं सिमी ग्रेवाल की दुखों का पहाड़ टूट गया. सिमी ग्रेवाल और रतन टाटा काफी करीबी दोस्त रहे. कुछ मीडिया ने अपने अफेयर के बारे में भी दावा किया. रतन टाटा के दुनिया से चले जाने पर सिमी गमगीन हैं. उन्होंने सोशल मीडिया पर अपने बेस्ट फ्रेंड के लिए बेहद मार्मिक नोट लिखा है जिसमें रतन टाटा (Ratan Tata) और सिमी ग्रेवाल के बीच एक प्यार भरा रिश्ता था. अपने पोर्टफोलियो के बारे में खुद सिमी ग्रेवाल ने कई खुलासे किये थे.

किसी जमाने में एक-दूसरे के प्यार में थे सिमी और रतन

Ratan Tata

उन्होंने टाटा (Ratan Tata) के नाम लेकर इंटरव्यू में बताया, ”हम दोनों एक दूसरे के साथ काफी लंबे समय तक गुज़ारे हैं. दोनों शादी भी करना चाहते थे, लेकिन हमारी किस्मत ने साथ नहीं दिया. समय और निजी कारणों से हमारे प्यार को मंजिल नहीं मिली. रतन टाटा की जिंदगी में पैसा कभी मायने नहीं रहा. हमारा संबंध एक-दूसरे के लिए हमारी प्रशंसा और सांप्रदायिक सम्मान को नियुक्त करता है.”

रतन टाटा (Ratan Tata) और सिमी ग्रेवाल का रिश्ता जल्द ही ख़त्म हो गया. इसके बाद सिमी ग्रेवाल ने दिल्ली के बिजनेसमैन रवि मोहन से शादी कर ली. वहीं, बताया गया कि कभी-कभी वह प्यार अपनी जिंदगी से उभर ही नहीं पाता और वे अकेले जिंदगी जीने की सोच लेते हैं. रतन टाटा ने कभी शादी नहीं की.

इंटरव्यू में भी सिमी ने रतन से प्यार कि बात कबूली

Ratan Tata

बता दें गुरुवार को टाटा (Ratan Tata) के पार्थिव शरीर की श्रद्धांजलि के लिए NCPA में रखा गया था. रतन टाटा का जन्म 28 दिसंबर 1937 को मुंबई में हुआ था. उनकी मां का नाम लक्ष्मी टाटा था और वे नौशेरवांजी के बेटे थे. रतन टाटा जब 10 साल थे तब उनके माता-पिता का तलाक हो गया था. और इस तरीके से अपनी पूरी जिंदगी रतन टाटा (Ratan Tata) ने अकेली गुजारी थी.

यह भी पढ़ें : शिल्पा शेट्टी और करण कुंद्रा कंगाल हुए, ED ने जब्त की सारी प्रोपर्टी, सालों बाद मिला कर्माे का फल

"