Ratan Tata: मशहूर उद्योगपति रतन टाटा अब इस दुनिया में नहीं रहे। उन्होंने 86 की उम्र में इस दुनिया को अलविदा कह दिया है। आपको बता दें, रतन टाटा (Ratan Tata) ने भले ही अपनी पेशेवर जिंदगी में खूब बुलंदियों को छुआ, लेकिन उन्होंने निजी जिंदगी में कभी शादी नहीं की। हालांकि, रतन टाटा बॉलीवुड की एक एक्ट्रेस को दिल दे बैठे थे। लेकिन उनकी मोहब्बत अधूरी रह गई। रतन, इस एक्ट्रेस से शादी भी करना चाहते थे, लेकिन वक्त और हालात ने उनके इश्क को शादी की मंजिल तक नहीं पहुंचने दिया।
Ratan Tata के साथ इस एक्ट्रेस का रिश्ता
ईटाइम्स से एक्ट्रेस सिमी ग्रेवाल ने कबूला था कि उनका रतन टाटा (Ratan Tata) संग रोमांटिक रिश्ता रहा था। उन्होंने बताया था कि दोनों ने लंबे समय तक एक-दूसरे को डेट किया था। सिमी बोली थीं, “रतन और मेरा लंबा रिश्ता रहा है। वह बहुत बढ़िया इंसान हैं। उनकी हाजिर जवाबी कमाल की है। पैसा कभी उनके लिए जरूरी नहीं रहा।”बता दें कि सिमी और टाटा का प्यार मुकम्मल नहीं हो पाया, लेकिन दोनों का एक-दूसरे के लिए सम्मान कभी कम नहीं हुआ।
Ratan Tata ने क्यों नहीं की शादी?
रतन टाटा (Ratan Tata) जब सिमी के शो में आए थे तो उन्होंने कई खुलासे किए थे। सिमी ने उनसे पूछा था कि उन्होंने कभी शादी क्यों नहीं की? जवाब में रतन टाटा ने कहा था, “बहुत सारी चीजें हुईं, जिन्होंने मुझे शादी करने से रोक दिया। समय सही नहीं रही और फिर काम में इतना मशगूल हो गया कि वक्त ही नहीं रहा। मैं कई बार शादी करने के नजदीक पहुंचा, लेकिन बात नहीं बनी।”
रतन टाटा ने बताया कि उन्हें 4 बार प्यार हुआ था और बात शादी तक भी पहुंची थी, लेकिन किसी न किसी वजह से बात बिगड़ गई।वह बोले थे, कई बार मुझे पत्नी या परिवार न होने के कारण अकेलापन महसूस होता है। कभी-कभार मैं इसके लिए तरसता हूं। हालांकि, फिर इस आजादी का भी आनंद लेता हूं कि मुझे किसी और की भावनाओं या किसी और की चिंताओं के बारे में चिंता करने की जरूरत नहीं है।’
पहला प्यार रहा अधूरा
अपने पहले प्यार पर रतन टाटा (Ratan Tata) ने बताया था, “मैं लाँस एंजेलिस में था। मुझे प्यार हुआ। मेरी लगभग शादी होने वाली थी, लेकिन उसी समय मैंने वापस भारत जाने का फैसला किया, क्योंकि मेरी दादी बीमार थी और मैं लगभग 7 साल से उनसे दूर था। सोचा कि जिससे मैं शादी करना चाहता हूं, वह मेरे साथ भारत आएगी,लेकिन 1962 के भारत-चीन युद्ध के कारण उसके माता-पिता उसके इस कदम से सहमत नहीं थे और रिश्ता टूट गया।”
अभिषेक बच्चन ने ऐश्वर्या राय को दिया धोखा, अपनी कोस्टार को कर रहे हैं डेट! जल्द रचाएंगे दूसरी शादी