Raveena Tandon: सोशल मीडिया पर फिल्मी जगत की हर छोटी-बड़ी खबरें वायरल होती रहती हैं। किस फिल्म ने कितना कलेक्शन किया है,किसी का अफेयर हो या फिर कोई कैट फाइट। आज हम आपको एक ऐसी ही कैट फाइट के बारे में बताने जा रहे हैं जो दो एक्ट्रेसेस में नहीं बल्कि दो सौतनों के बीच हुई थी। इतना ही नहीं इस फाइट ने गाली-गलौज और मारपीट तक का रुख ले लिया था।
Raveena Tandon ने की थी सौतन से लड़ाई
रवीना टंडन (Raveena Tandon) 90 की दशक की फेमस एक्ट्रेस रही। रवीना ने अपने करियर में एक से बढ़कर एक फिल्में दी हैं जिसके लिए उन्हें आज भी याद किया जाता है। रवीना ने 2004 में फिल्म डिस्ट्रीब्यूटर अनिल थडानी (Anil Thadani) से शादी की थी। रवीना की ये पहली और अनिल की ये दूसरी शादी थी। आज रवीना अपने पति और दो बच्चों के साथ अपनी हैप्पी मैरिड लाइफ जी रही हैं लेकिन एक समय था जब वो अपनी सौतन से हुए झगड़े के कारण ट्रोल हुईं। दरअसल, ये बात साल 2006 की है जब फरहान अख्तर और रितेश सिधवानी ने एक पार्टी रखी थी।
इसमें इंडस्ट्री के कई बड़े सेलेब्स शामिल हुए जिसमें रवीना टंडन (Raveena Tandon) अपने पति के साथ आईं। इनके अलावा अनिल थडानी (Anil Thadani) की एक्स वाइफ नताशा सिप्पी (Natasha Sippy) भी पार्टी में आई थीं। खबरों के मुताबिक, पार्टी में रवीना अपने पति अनिल के लिए खाना लेने गईं तो नताशा अनिल के पास पहुंचीं। बताया गया था कि नताशा अनिल की अटेंशन पाने की कोशिश में थी लेकिन ये सब रवीना ने देख लिया।
सरफराज खान का जीवन परिचय, उम्र, पत्नी, रिकॉर्ड, नेटवर्थ, फैमिली और कुछ दिलचस्प जानकारियां
सौतन के सिर पर फेंका था ग्लास
उस समय रवीना टंडन (Raveena Tandon) वहां आईं और अपनी सौतन नताशा पर बरस पड़ीं। रवीना ने गुस्से में नताशा के सिर पर वाइन से भरा गिलास खाली करके उन पर फेंक दिया। दो सौतन के बीच हुई इस लड़ाई ने उस समय खूब सुर्खियां बटोरीं, हालांकि किसी तरह उनके झगड़े को शांत कराया गया। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, रवीना ने नताशा से हाथा-पाई भी की, वाइन भी फेंका और गाली-गलौच भी की थीं।
बता दें कि रवीना टंडन (Raveena Tandon) और अनिल थडानी (Anil Thadani) की मुलाकात एक कॉमन फ्रेंड की पार्टी में हुई थी। अनिल ने रवीना को उनके बर्थडे पर प्रपोज किया था और रवीना ने हां में जवाब दिया। साल 2004 में दोनों ने शादी कर ली। अनिल ने नताशा को तलाक दिया और नताशा की फैमिली ने उनकी बेटी का घर तोड़ने का आरोप रवीना पर लगाया था।