Raveena-Tandon-Visited-Somnath-Jyotirlinga-With-Daughter-Rasha

Raveena Tandon: बॉलीवुड एक्ट्रेस रवीना टंडन (Raveena Tandon) हिंदी सिनेमा की बेहतरीन एक्ट्रेसेस में से एक हैं। 80 के दशक में रवीना ने इंडस्ट्री में अपना खूब जलवा बिखेरा था। हालांकि, लंबे वक्त बाद एक्ट्रेस ने एक बार फिर से इंडस्ट्री में कमबैक किया है। वो अपनी अपकमिंग वेबसीरीज ‘कर्मा कॉलिंग’ (Karmma Calling) को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं। अपनी फिल्म की रिलीज से पहले रवीना ने बेटी संग महादेव के दर्शन किए हैं जिसकी कुछ झलकियां उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर भी शेयर की है।

बेटी राशा संग सोमनाथ ज्योतिर्लिंग पहुंची Raveena Tandon

https://www.instagram.com/reel/C2MWegBx8_1/?utm_source=ig_web_copy_link

अपनी नई वेबसीरीज ‘कर्मा कॉलिंग’ (Karmma Calling) की रिलीज से ठीक पहले एक्ट्रेस रवीना टंडन (Raveena Tandon) बेटी राशा (Rasha) के साथ महादेव की पूजा-अर्चना करने और उनका आशीर्वाद लेने के लिए ‘सोमनाथ ज्योतिर्लिंग’ मंदिर पहुंची। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। रवीना के साथ यहां उनकी टीम भी मौजूद थी। रवीना ने इस पोस्ट में ट्रिप की कई खूबसूरत झलकियां शेयर की हैं, जहां मंदिर से बाहर और अंदर का नजारा भी दिख रहा है। मां और बेटी दोनों ट्रेडिशनल लुक में हैं और दोनों के माथे पर चंदन से तिलक लगा दिख रहा है।

गले में रूद्राक्ष, माथे पर चंदन लगाए आईं नजर

https://www.instagram.com/reel/Czfw-74tXUw/?utm_source=ig_web_copy_link

रवीना टंडन (Raveena Tandon) ने इस पोस्ट को शेयर करते हुए लिखा है, ‘सोमनाथ! ऊँ त्र्यम्बकं यजामहे सुगन्धिं पुष्टिवर्धनम्। उर्वारुकमिव बन्धनान्मृत्योर्मुक्षीय माऽमृतात्।। हर हर महादेव!’इसी के साथ उन्होंने लिखा है कि ये तस्वीरें सोमनाथ मंदिर के ट्रस्ट से परमिशन के बाद शेयर की गई हैं। रवीना के इस पोस्ट पर लोग लगातार – हर हर महादेव के जयकारे लगाते दिख रहे हैं। गौरतलब है इसके पहले भी रवीना टंडन ने राशा के साथ महादेव का आशीर्वाद लिया। वो कुछ दिनों पहले ही बद्रीनाथ पहुंची थीं।

26 जनवरी को रिलीज हो रही है ‘कर्मा कॉलिंग’

https://www.instagram.com/p/C1oy5zpv0Z-/?utm_source=ig_web_copy_link

रवीना टंडन (Raveena Tandon) के वर्कफ्रंट की बात करें तो वह अपनी अपकमिंग फिल्म कर्मा कॉलिंग को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं। ये फिल्म 26 जनवरी 2024 को ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज होने जा रही है। इसके अलावा रवीना वेलकम फ्रेंचाइजी के तीसरे सीक्वल वेलकम टू द जंगल में भी नजर आएंगी। इस फिल्म में उनके अलावा अक्षय कुमार, दिशा पाटनी, अरशद वारसी, श्रेयस तलपड़े, संजय दत्त, जैकलीन फर्नांडीज, जॉनी लीवर, राजपाल यादव भी नजर आने वाले हैं।

ये भी पढ़ें: स्टेडियम में बजा “मोये-मोये”, तो कमर मटकाने पर मजबूर हुए विराट कोहली, सोशल मीडिया पर VIDEO हुआ वायरल

युवराज की मेहनत पर पिटरसन-सचिन ने फेरा पानी, फिर भाई के खिलाफ चौका जड़ इरफान ने टीम को दिलाई शानदार जीत