Raveena Tandon Was A Superhit Heroine Of The 90S, Yet Her Daughter Was Forced To Dance In 'B Grade' Songs

Raveena Tandon: रवीना टंडन का नाम 90 के दशक की सुपरहिट एक्ट्रेसेस की लिस्ट में आता है। एक्ट्रेस ने एक से बढ़कर एक हिट फिल्मों में काम किया और अपनी एक्टिंग का लोहा मनवाया। अब उनकी बेटी राशा थडानी भी बॉलीवुड में डेब्यू के लिए तैयार हैं। वह अमन देवगन के साथ आजाद फिल्म से सिल्वर स्क्रीन पर डेब्यू करने के लिए तैयार हैं। हाल ही में उनकी फिल्म का गाना उई अम्मा रिलीज किया गया, जिसमें राशा दिल खोलकर नाचती हुई नज़र आ रही हैं।

हालांकि कुछ लोग रवीना टंडन (Raveena Tandon) की बेटी के इस गाने को पसंद कर रहे हैं तो वहीं कुछ का कहना है कि गाने के बोल उनकी उम्र के हिसाब से बहुत ज्यादा आपत्तिजनक हैं।

Raveena Tandon की बेटी ने मचाया तहलका

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Zee Music Company (@zeemusiccompany) 

रवीना टंडन (Raveena Tandon) की बेटी राशा थडानी अपने गाने उई अम्मा में डांस मूव्स से आग लगाती नजर आ रही हैं। जिसे देखने के बाद फैंस को उनमें उनकी मां रवीना की झलक नजर आ रही है। राशा की परफॉर्मेंस देखकर यकीन नहीं होगा कि ये उनकी पहली फिल्म है। राशा के डांस स्टेप और एक्सप्रेशन ने सबका दिल जीत लिया है।

उनका ये गाना तेजी से वायरल हो रहा है। इसे मधुबंती बागची ने गाया है और अमित त्रिवेदी ने म्यूजिक दिया है और अमिताभ भट्टाचार्य ने लिरिक्स लिखे हैं। हालांकि कुछ लोग इस गाने को पसंद कर रहे हैं तो कुछ लोग इसे नापसंद भी कर रहे हैं।

Raveena Tandon की बेटी का गाना दे रहा बी ग्रेड वाइव्स

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Zee Music Company (@zeemusiccompany) 

रवीना टंडन (Raveena Tandon) की बेटी राशा थडानी के गाने को देखने के बाद यूजर्स तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। एक यूजर ने लिखा कि कैसे एक प्रगतिशील और गैर-आलोचनात्मक व्यक्ति होने के बावजूद वह अपनी बेटी को 18 या 19 साल की उम्र में ऐसे गानों में परफॉर्म करने की अनुमति नहीं देंगी। कई अन्य लोगों ने भी इसी तरह की भावना व्यक्त की, उन्होंने राशा थडानी को इस तरह के गाने के लिए बहुत छोटी कहा। एक अन्य ने कहा कि मुझे लगता है बॉलीवुड पीछे जा रहा है।

लड़कियों का 18/19 साल की उम्र में डेब्यू कर देना, इन दयनीय, सस्ते आइटम गानों का उदय। एक और ने गाने के बोलों पर नाराजगी जाहिर करते हुए लिखा, मैंने पहले केवल कुछ अंश ही देखे थे, लेकिन आज मैंने पूरा गाना देखा। मुझे गीत के बोलों से घृणा है – मैं उन्हें उदधृत करता हूं।

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में केएल राहुल खेलेंगे या नहीं? सेलेक्टर्स ने लिया फैसला, जानिए क्या है गंभीर-अगरकर का फैसला

इस दिन रिलीज होगी Raveena Tandon की बेटी की फिल्म

बता दें कि रवीना टंडन (Raveena Tandon) की बेटी राशा थडानी और अमर देवगन की ये फिल्म 17 जनवरी 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है, जिसकी कहानी ब्रिटिशों के भारत आने से पहले की है। इस फिल्म में असली हीरो एक घोड़ा है, जिसका नाम आजाद है।। टीजर में अजय देवगन और अमन देवगन को घोडे़े के साथ दिखाया गया था। साथ ही राशा की भी झलक दिखाई देती है, जहां वो विदेशी लड़की के किरदार में नजर आती है। ऐसे में फैंस रवीना की बेटी राशा को बड़े पर्दे पर देखने के लिए काफी एक्साइटेड हैं।

ये भी पढ़ें: कपूर खानदान में 26 सदस्य होने के बाद 33 साल तक अकेला रहा है था ये स्टार, पत्नी की हुई थी दर्दनाक मौत