Raveena Tondon

Raveena Tondon : बॉलीवुड सितारे बेहद आलीशान और आलीशान जिंदगी जीते हैं। लेकिन बहुत कम लोग समझ पाएंगे की इसके पीछे कड़ी मेहनत होती है। चिलचिलाती धूप और कड़ाके की ठंड में एक्टर बिना रुके शूटिंग करते हैं। तब जाकर फिल्म पर्दे पर पहुंच पाती है। आज हम आपको एक ऐसी ही कहानी बताएंगे। इसे पढ़कर आप दंग रह जाएंगे। यह कहानी बॉलीवुड की ‘मस्त मस्त गर्ल’ रवीना टंडन (Raveena Tondon) से जुड़ी है। अक्षय कुमार और रवीना टंडन की असली केमिस्ट्री फिल्म मोहरा के सुपरहिट गाने टिप टिप बरसा पानी में देखने को मिली थी।

Raveena Tondon ने गाने की शूटिंग को लेकर खोले राज

Raveena Tondon

तेज बारिश में साड़ी में रवीना टंडन (Raveena Tondon) का हॉट डांस लोगों को काफी पसंद आया था। इसी गाने में अक्षय कुमार और रवीना का जबरदस्त डांस भी दिखाया गया था। 1994 में रिलीज हुए इस सुपरहिट गाने पर रवीना टंडन ने चौंकाने वाला बयान दिया है। रवीना ने इंटरव्यू के दौरान बताया की इस सफल गाने की शूटिंग के दौरान उन्हें काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा था। रवीना (Raveena Tondon) ने कहा की शूटिंग के दौरान मेरी तबीयत ठीक नहीं थी। इस गाने की शूटिंग एक कंस्ट्रक्शन साइट पर हुई थी। यहां गाने को शूट करने में हमें चार दिन लगे थे।

तेज बुखार और पीरियड्स में शूट हुआ गाना

Raveena Tondon

ऐसे में रवीना (Raveena Tondon) ने सालों पहले एक इंटरव्यू में बताया था कि कैसे उन्होंने काफी दर्द में ‘टिपटिप बरसा पानी’ की शूटिंग की थी और वह इसके लिए तैयार भी नहीं थीं। रवीना टंडन ने बताया कि इस गाने की शूटिंग के दौरान उन्हें पीरियड्स आ रहे थे। जिसके चलते उन्हें काफी परेशानी हुई थी।

रवीना (Raveena Tondon) ने कहा कि, ‘मुझे तेज बुखार में भी यह गाना शूट करना पड़ा क्योंकि मैंने डेट्स दे दी थीं और मैं अपने कमिटमेंट से पीछे नहीं हटना चाहती थी। यह गाना बारिश के साथ शूट किया गया था। ऐसे में बार-बार ठंडे पानी में भीगने की वजह से मुझे उस वक्त 102 डिग्री बुखार हो गया था। हालांकि मैंने शूटिंग नहीं रोकी और अपना काम पूरा किया।’

अक्षय और रवीना का ये गाना है सुपरहिट

Raveena Tondon

सुपरस्टार रवीना टंडन (Raveena Tondon) और अक्षय कुमार की सुपरहिट फिल्म मोहरा का गाना टिप टिप बरसा पानी आज भी लोगों के दिलों में जिंदा है और एक आइकॉनिक गाने के तौर पर जाना जाता है। यह फिल्म अब एक कल्ट क्लासिक मानी जाती है और 1994 में सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। इसमें नसीरुद्दीन शाह, सुनील शेट्टी, रजा मुराद, परेश रावल, गुलशन ग्रोवर और सदाशिव अमरापुरकर भी सहायक भूमिकाओं में हैं। इसके बाद रवीना (Raveena Tondon) को यह भूमिका दी गई और यह उनके करियर की यादगार फिल्मों में से एक है।

यह भी पढ़ें : पुष्पा 2 की सफलता के बीच अल्लू अर्जुन का रो-रोकर हुआ बुरा हाल, दर्द मिटाने के लिए फैंस को बांटे लाखों रूपये