Film Review : फिल्म ‘आजाद‘ शुक्रवार यानि आज थिएटर में लग चुकी है। इस फिल्म से दो स्टार किड्स डेब्यू कर रहे हैं। अभिषेक कपूर निर्देशित इस फिल्म से रवीना टंडन की बेटी राशा थडानी और अजय देवगन के भतीजे अमन देवगन बॉलीवुड में डेब्यू कर रहे हैं। फिल्म में अजय देवगन के साथ डायना पेंटी, पीयूष मिश्रा और टीवी एक्टर मोहित मलिक भी अहम भूमिका निभा रहे हैं। जानते इस नई फिल्म का रिव्यू (Film Review) कैसा है? अगर आप सोच रहे हैं की इन सितारों द्वारा निभाए गए किरदारों में से किसी एक का नाम ‘आजाद’ है तो आप गलत हैं।
Film Review : जानिए फिल्म आजाद का रिव्यू
‘आजाद’ फिल्म के असली हीरो हैं, जिनकी फिल्म में एंट्री और परफॉर्मेंस ने सब पर भारी पड़ गई है। ‘आजाद’ एक घोड़ा है। फिल्म की पूरी कहानी इसके इर्द-गिर्द घूमती है। अजय देवगन से लेकर अमन देवगन तक सभी इसकी सेवा करते नजर आए हैं। ये कहानी है आजाद की। आजाद कोई हीरो नहीं एक घोड़ा है। फिल्म एवरेज है। कुछ बेहतरीन एक्टिंग और थोड़े इमोशनल सीन के अलावा फिल्म (Film Review) में बेहतरीन कुछ भी नहीं है।
क्या है फिल्म आजाद की कहानी?
फिल्म (Film Review) की कहानी आजादी से पहले की है, अंग्रेजों का राज था, जमींदारों का बोलबाला था, गांव में रहने वाले अमन को घोड़ों से प्यार है और वह आजाद से प्यार करने लगता है। आजाद अजय देवगन का बागी घोड़ा है जो उसके अलावा किसी की नहीं सुनता, आजाद की वजह से अमन अजय के गैंग में शामिल हो जाता है।
राशा एक जमींदार की बेटी है, अमन और राशा के बीच झगड़ा होता है जो जाहिर तौर पर बाद में प्यार में बदल जाता है। अभिषेक कपूर ने फिल्म का निर्देशन और लेखन दोनों किया है। फिल्म को अच्छे से पेश किया गया है, लेकिन कहानी घिसी-पिटी है। फिल्म में एक अमीर लड़की और एक गरीब लड़के की कहानी है। अमीरों का अत्याचार है और एक अन्यायी पिता जो अपनी बेटी की मर्जी के खिलाफ उसकी शादी कर रहा है।
कैसी है फिल्म में नए स्टार्स की एक्टिंग?
यह भी पढ़ें : भारत-ऑस्ट्रेलिया नहीं, चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का खिताब अपने नाम करेगी ये कमजोर टीम, दिग्गज खिलाड़ी ने की भविष्यवाणी