Reena Roy: सत्तर से अस्सी के दशक में बॉलीवुड में कई सितारे फिल्मी पर्दे पर आए। इनमें से कुछ हिट हुए और कुछ तो आज तक इंडस्ट्री में बने हुए हैं। लेकिन कुछ एक्टर या एक्ट्रेस ऐसे भी हैं, जिनके बच्चों का फिल्मों में आना तो दूर उनकी झलक भी लोगों के बीच नजर नहीं आई। इन्हीं में से एक हैं सनम खान। जोकि गुजरे दौर की एक सुपरहिट एक्ट्रेस की बेटी हैं, जो खूबसूरती में अपनी मां को जबरदस्त टक्कर देती हैं, लेकिन वह कभी भी फिल्मों में नजर नहीं आई। चलिए आपको बताते हैं कि वह किस एक्ट्रेस की बेटी हैं।
बला की खूबसूरत हैं Reena Roy की बेटी
बता दें कि सनम खान बॉलीवुड एक्ट्रेस रीना रॉय (Reena Roy) की बेटी हैं। रीना रॉय अपने दौर की हिट एक्ट्रेस में शुमार हैं। सत्तर से अस्सी के दशक में रीना रॉय के नाम का डंका बॉलीवुड में बजा करता था। एक्ट्रेस ने अपने दौर के हर हिट एक्टर के साथ काम किया है। उन्होंने गांव की गोरी से लेकर शहरी मेम और दबंग हसीना तक का किरदार बेहद उम्दा तरीके से निभाया। इसके अलावा रीना रॉय डांस में तो माहिर थी हीं। उनके कई गाने भी बेहद हिट हैं। सनम खान भी इन्हीं रीना रॉय की बेटी हैं, जो खूबसूरती में अपनी मां को टक्कर देती हैं लेकिन उन्होंने कभी फिल्मों का रुख नहीं किया।
Reena Roy ने पाकिस्तानी क्रिकेटर से रचाई शादी
रीना रॉय (Reena Roy) जब करियर में टॉप पर थीं तो उन्होंने शादी जैसा अहम फैसला लेकर सबको चौंका दिया था। उन्होंने 1983 में पाकिस्तानी क्रिकेटर मोहसिन खान से शादी कर बॉलीवुड को छोड़ दिया। हालांकि दोनों ने सात साल में ही अपना रिश्ता खत्म कर तलाक ले लिया। अब उनकी बेटी की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, जिसे देखकर यूजर्स सवाल कर रहे हैं कि अब तक सनम खान कहां थीं। सनम खान भले ही फिल्मों से हमेशा दूर रहीं लेकिन खूबसूरती का जिक्र हो तो वह किसी बॉलीवुड एक्ट्रेस से कम नहीं हैं।
बेटी के लिए Reena Roy ने लड़ी लंबी लड़ाई
बता दें कि अपनी इस इकलौती बेटी के लिए रीना रॉय (Reena Roy) ने लंबी लड़ाई लड़ी है। शादी के कुछ ही साल बाद मोहसिन खान से अलग होने के बाद रीना रॉय को बेटी की कस्टडी नहीं मिली थी। जबकि रीना रॉय की दिली तमन्ना थी कि सनम खान उन्हीं के साथ रहें। बताया जाता है कि उस वक्त रीना रॉय के पुराने साथी शत्रुघ्न सिन्हा ने उनकी काफी मदद की थी। जिसकी वजह से रीना रॉय अपनी बेटी सनम खान को हासिल करने में कामयाब रहीं।
ये भी पढ़ें: नव्या नवेली नंदा भी अपनी मामी ऐश्वर्या राय से करती हैं नफरत, जया बच्चन नहीं ये शख्स बना दरार की वजह