Rekha: पहले के समय में किसी लड़के से बात करना गुनाह माना जाता था. और शादी से पहले किसी लड़के से संबंध बनाना मौत से कम नहीं था. लेकिन अब दुनिया बहुत बदल गई है. इस आधुनिक दुनिया में बॉयफ्रेंड या गर्लफ्रेंड आसानी से शारीरिक संबंध बना लेते हैं. इस जनरेशन Z के दौर में लोग फ्रेंड्स विद बेनिफिट्स का फॉर्मूला अपनाकर मौज-मस्ती कर रहे हैं. तो चलिए आगे जानते हैं कि अभिनेत्री (Rekha) ने एक इंटरव्यू में शादी से पहले संबंध बनाने को लेकर लड़के-लड़कियों को क्या सलाह दी है.
Rekha ने शादी से पहले संबंध बनाने की दी सलाह
)
बॉलीवुड की खूबसूरत और अनुभवी अभिनेत्री (Rekha) हमेशा अपने बेबाक बयानों और विवादित टिप्पणियों के लिए जानी जाती हैं. एक इंटरव्यू में रेखा ने सेक्स और रिश्तों पर अपने विचार साझा किए. उन्होंने कहा, ” “यह बहुत स्वाभाविक है और वे सभी पाखंडी लोग जो कहते हैं कि एक महिला को केवल अपनी शादी की रात को ही सेक्स करना चाहिए, वे बकवास कर रहे हैं. अगर आप किसी पुरुष के साथ सेक्स नहीं करते हैं, तो आप उसके बहुत करीब नहीं आ सकते.”
उनका यह बयान विवादित रहा, लेकिन रेखा ने इसे स्वाभाविक बात माना. उन्होंने आगे कहा, “सेक्स प्यार से होता है.” यह सुनकर कई लोग चौंक गए. लेकिन रेखा ने अपने विचारों को स्पष्ट करने में कभी संकोच नहीं किया. रेखा के इस बयान को बहुत गलत तरीके से लिया गया और उस समय यह खबर जंगल में आग की तरह फैल गई.
Also Read… 2 शादी कर चुका है 70 साल का एक्टर, अब बोला – ‘मैं भगवान राम के मार्ग पर नहीं चल सकता…’
मां बनने का सपना रहा अधूरा
(Rekha) हमेशा अपनी जिंदगी अपनी शर्तों पर जीना पसंद करती हैं और अपनी बेबाक राय और बयानों के लिए चर्चा का विषय बनी रहती हैं. उनकी सोच भी काफी अलग है, जो आज की युवा पीढ़ी को भी हैरान कर देती है. चाहे शादी से पहले शारीरिक संबंध की बात हो या दो महिलाओं के बीच संबंधों की, वह हर चीज पर खुलकर बात करती हैं. आपको बता दें कि लेखिका या उस्मान द्वारा लिखी गई बायोग्राफी ‘रेखा: द अनटोल्ड स्टोरी’ में रेखा ने अपने अफेयर्स के बारे में बात की थी. रेखा ने इस पर कहा कि “यह महज संयोग है कि मैं अभी तक गर्भवती नहीं हूं.
एक्ट्रेस को नहीं मिला प्यार

मैं महज एक अभिनेत्री नहीं हूं बल्कि मैं एक कुख्यात अभिनेत्री हूं जिसका अतीत काफी बुरा रहा है.” बता दें कि (Rekha) का नाम विनोद मेहरा, जितेंद्र और अमिताभ बच्चन जैसे मशहूर अभिनेताओं के साथ जुड़ चुका है. रेखा ने मुकेश अग्रवाल से भी शादी की थी, जो ज्यादा दिन नहीं चली। दरअसल, शादी के 1 साल के अंदर ही मुकेश अग्रवाल ने आत्महत्या कर ली थी.