Rekha: बॉलीवुड की एवरग्रीन एक्ट्रेस रेखा आज भी उतनी सुंदर हैं जितनी पहले हुआ करती थीं। लोग उनकी अदाओं और खूबसूरती के आज भी दीवानें हैं। एक्ट्रेस ने एक से बढ़कर एक हिट फिल्मों में काम किया है। एक्ट्रेस जहां भी चली जाएं हर किसी की निगाहें उन पर टिक जाती हैं। रेखा (Rekha) हर इवेंट्स और पार्टी में हमेशा हंसती-मुसकुराती हुई नजर आती हैं।
दर्दभरी रही है Rekha की जिंदगी
रेखा (Rekha) अपनी प्रोफेशनल लाइफ के साथ-साथ पर्सनल लाइफ को लेकर भी चर्चा में रही हैं। उनकी निजी जिंदगी बहुत दर्द भरी रही है। जब भी उन्होंने प्यार पाना चाहा उन्हें हमेशा दर्द ही मिला। एक समय पर उनके अमिताभ बच्चन के साथ अफेयर के जबरदस्त किस्से हुआ करते थे। हालांकि उस समय बिग बी शादीशुदा थे और उन्होंने रेखा के साथ अपने रिश्ते को लेकर कभी बात नहीं की।
Rekha ने बिजनेसमैन मुकेश अग्रवाल से की थी शादी
रेखा (Rekha) और अमिताभ बच्चन का रिश्ता ज्यादा नहीं चल पाया और दोनों की राहें अलग हो गईं। जिसके बाद रेखा ने 1990 में दिल्ली के बिजनेसमैन मुकेश अग्रवाल से शादी कर ली थी। लेकिन शादी के 7 महीने बाद ही मुकेश ने सुसाइड कर लिया था। रिपोर्ट्स के मुताबिक शादी के 3 महीने बाद ही रेखा अपने पति से बोर हो गई थीं और उन्होंने पति से तलाक का फैसला कर लिया था। जब सिमी ग्रेवाल ने अपने शो में पूछा था कि पहले पति की मौत के बाद क्या अब दूसरी शादी करेंगी। इस पर रेखा (Rekha) ने कहा था – आदमी से तो नहीं करूंगी। फिर उन्होंने थोड़ा सीरियल होते हुए कहा था – दूसरी शादी कर सकती हूं।
ऐश्वर्या राय की इस आदत की वजह से चिढ़ती है जया बच्चन, निकाला घर से बाहर, सामने आई बड़ी सच्चाई
इस वजह से मांग में सिंदूर भरती हैं Rekha
रेखा (Rekha) को देखकर अक्सर लोगों के मन में सवाल आता है कि वो किसके नाम का सिंदूर अपनी मांग में भरती हैं। इस बात का जवाब उन्होंने खुद दिया था। रेखा (Rekha) ने एक इंटरव्यू के इस बात का जवाब दिया कि वो किस के नाम का सिंदूर अपनी मांग में भरती हैं। एक्ट्रेस ने कहा था कि वह किसी के नाम का नहीं बल्कि फैशन के तौर पर उसे लगाती हैं। रेखा ने कहा था कि उन पर सिंदूर बहुत अच्छा लगता है, उनके मेकअप के साथ सूट करता है।
इसलिए वो इसे लगाना पसंद करती हैं। रेखा ने अपनी सफाई में ये कहा था लेकिन फिर भी कई तरह की बातें बनती रहीं। ऐसा भी कहा जाता है कि रेखा संजय दत्त से बेइंताह प्यार करने लगी थीं। दोनों ने शादी की थी और वह संजय के नाम का ही सिंदूर अपनी मांग में भरती है। लेकिन सच क्या है ये कह पाना बेहद मुश्किल है।
ये भी पढ़ें: बिग बॉस ओटीटी 3 से बाहर आते ही अरमान मलिक को पहली पत्नी ने दिया तलाक! यूट्यूबर का टूटा दिल…….