Rekha Dating History: बॉलीवुड की एवरग्रीन एक्ट्रेस रेखा अपनी प्रोफेशनल लाइफ से ज्यादा पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में रहती है। रेखा की खूबसूरती के लाखों दीवाने हैं। लेकिन उनकी जिंदगी में प्यार की कमी हमेशा रही। वैसे तो एक्ट्रेस के जीवन में कई बार प्यार की एंट्री हुई, फिर भी उनका प्यार कभी मुकम्मल नहीं हो पाया। रेखा (Rekha Dating History) के जीवन में एक दो नहीं बल्कि 6 बार सच्चा प्यार आया। इसके बावजूद एक्ट्रेस आज भी अकेले ही जीवन काट रही है।
1.अमिताभ बच्चन
रेखा और अमिताभ बच्चन के प्यार के बारे में कौन नहीं जानता है। बॉलीवुड का हर शख्स ये जानता है कि रेखा किस कद्र बिग बी के प्यार में दीवानी थी। वहीं अमिताभ भी रेखा को बेहद पसंद करते थे। कहा तो ये भी जाता है कि रेखा (Rekha Dating History) आज भी अमिताभ के नाम का सिंदूर अपने माथे पर लगाती है। हालांकि ये रिश्ता ज्यादा दिन नहीं चल पाया और बिग बी ने जया बच्चन से शादी कर ली।