3.राज बब्बर
रेखा (Rekha Dating History) और राज बब्बर की जोड़ी को पर्दे पर खूब पसंद किया जाता था। जब राज बब्बर की पत्नी स्मिता पाटिल की मौत हुई तब राज की नजदीकियां रेखा के साथ बढ़ने लगी थी। ये वही समय था जब रेखा और अमिताभ के बीच दूरी आ गई थी। हालांकि दोनों का रिश्ता ज्यादा नहीं चल पाया।