Rekha-Dating-History-These-Stars-Lost-Their-Hearts-On-Rekhas-Restless-Youth-The-Actresss-Well-Established-House-Used-To-Break-Down-By-The-Time-She-Reached-The-Wedding-Hall

5.मुकेश अग्रवाल

Mukesh Agarwal-Rekha
Mukesh Agarwal-Rekha

रेखा (Rekha Dating History) की खूबसूरती पर दिल्ली के बिजनेस टाइकून फिदा हो गए थे। दोनों की मुलाकात हुई और वे एक-दूसरे के प्यार में पड़ गए। एक महीने के अंदर ही उनकी शादी हो गई। हालांकि, शादी के तुरंत बाद ही मुकेश को बिजनेस में भारी नुकसान झेलना पड़ा। वह गंभीर क्रोनिक डिप्रेशन से पीड़ित थे और तलाक के बाद उन्होंने सीलिंग फैन से लटककर सुसाइड कर लिया। इस घटना के बाद लोग रेखा को चुड़ैल बुलाने लगे।

दिलीप ट्रॉफी में खुली रोहित शर्मा के चहेते की पोल, 1 गेंद खेलना भी हुआ मुश्किल, खत्म होने की कगार पर करियर