Rekha-Opening-School-Husband-Once-Told-Me-Not-To-Give-Even-A-Penny-To-My-Wife-Now-Rekha-Is-Opening-A-Medical-College-In-The-Name-Of-Mukesh-Aggarwal

Rekha Opening School: रेखा को बॉलीवुड की एवरग्रीन एक्ट्रेस कहा जाता है। एक्ट्रेस अपनी प्रोफेशनल लाइफ से ज्यादा पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में रहीं। वहीं अमिताभ बच्चन के साथ उनके प्यार के चर्चे तो जगजाहिर हैं। रेखा की जिंदगी में कई बार प्यार तो आया लेकिन वो कभी मुकम्मल नहीं हो पाया। आज भी एक्ट्रेस अकेले ही अपनी जिंदगी काट रही हैं। रेखा ने दिल्ली के बिजनेसमैन मुकेश अग्रवाल से शादी की थी। ये वही शख्स थे जिसने मरने से पहले कहा था कि मेरी बीबी को फूटी कौड़ा मत देना। वहीं अब रेखा (Rekha Opening School) अपने दिवंगत पति के नाम पर मेडिकल कॉेलज की स्थापना करने की तैयारी कर रही हैं। चलिए आपको बताते हैं क्या है पूरा मामला।

रेखा ने मुकेश अग्रवाल से की थी शादी

Rekha-Mukesh Agarwal
Rekha-Mukesh Agarwal

हुस्न की मल्लिका रेखा ने 4 मार्च 1990 को दिल्ली के बिजनेसमैन मुकेश अग्रवाल से शादी की थी। शादी के कुछ समय बाद ही एक्ट्रेस को पता चल गया था कि ये रिश्ता ज्यादा लंबा नहीं चल सकता। जिसके बाद एक्ट्रेस मुकेश अग्रवाल से अलग रहने लगी थी। वहीं शादी के 7 महीने बाद ही मुकेश अग्रवाल ने एक्ट्रेस के दुपट्टे से फांसी लगाकर सुसाइड कर लिया था। पति के मौत के बाद रेखा (Rekha Opening School) को डायन, चुडै़ल तक बुलाया गया था लेकिन एक्ट्रेस ने कभी भी इन बातों पर रिएक्ट नहीं किया।

पति के नाम पर मेडिकल कॉलेज खोलना चाहती हैं रेखा

Rekha
Rekha

बता दें कि रेखा (Rekha Opening School) ने मध्यप्रदेश सरकार को प्रदेश के ग्वालियर जिले में अपने स्वर्गीय पति मुकेश अग्रवाल के नाम पर एक मेडिकल कॉलेज खोलने का प्रस्ताव दिया है। उनके इस प्रस्ताव पर स्वास्थ्य विभाग परीक्षण कर स्वीकृति देने की तैयारी कर रहा है। अगर सब कुछ सही रहा तो जल्द ही रेका अपने पति मुकेश अग्रवाल के नाम पर ग्वालियर में मेडिकल कॉलेज की शुरुआत करेंगी। आपको बता दें कि अक्टूबर माह में ही रेखा का जन्मदिन और मुकेश अग्रवाल की पुण्यतिथि होती है।

रेखा ने स्कूल को दिए थे 3 करोड़

Rekha
Rekha

ये भी बताया जाता है कि ग्वालियर मे स्थित जमीन को लेकर कई सालों से विवाद चल रहा है। अब खबर है कि यह विवाद सुलझ गया है और इसी जमीन पर मेडिकल कॉलेज की स्थापना होगी। ऐसा पहली बार होगा कि मप्र में हिंदी सिनेमा की कोई हस्ती शिक्षा संस्थान का संचालन करेगा। वहीं वर्षो पहले रेखा (Rekha Opening School) ने छिंदवाड़ा में एक स्कूल के निर्माण और संचालन के लिए 3 करोड़ रुपए दान दिया था। उनके इस दान से छिंदवाड़ा में एक स्कूल का निर्माण किया गया था। उस समय ये बात काफी चर्चा में रही थी रेखा मप्र में काफी कुछ करना चाहती है।

ये भी पढ़ें: पंकज त्रिपाठी की बेटी खूबसूरती में किसी मॉडल से नहीं कम, कद-काठी देखकर फैंस भी हुए सुंदरता के कायल 

बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट में हुआ उलटफेर, इस वजह से शुभमन गिल अचानक हुए मुकाबले से बाहर