Rekha: बॉलीवुड की एवरग्रीन एक्ट्रेस रेखा और महानायक अमिताभ बच्चन के अफेयर के किस्सों के बारे में तो हर कोई जानता ही है। हालांकि, इस जोड़ी का प्यार मुकम्मल नहीं हो पाया, लेकिन आज भी इनके रिश्ते के बारे में बात होती है। बॉलीवुड के जाने-माने विलेन रंजीत ने इस जोड़ी को लेकर खुलासा किया था। रेखा (Rekha) ने अमिताभ से मिलने के लिए अपने करियर को ही दांव पर लगा दिया था। चलिए इस आर्टिकल में आपको बताते हैं पूरा किस्सा।
अमिताभ बच्चन के साथ शाम बिताना चाहती थी Rekha
बता दें कि रंजीत उस समय फिल्मों में फेमस विलेन में से एक थे। वह 90 के दशक में कारनामा नाम की एक फिल्म भी बना रहे थे। इस फिल्म में उन्होंने बतौर लीड स्टार्स रेखा (Rekha) और धर्मेंद्र को साइन किया था। एक इंटरव्यू के दौरान रंजीत ने बताया कि शूटिंग शुरू हुई तो रेखा ने कहा कि वो शाम के वक्त शूटिंग नहीं करेगीं, ऐसा इसलिए था क्योंकि वो अपनी शाम अमिताभ बच्चन के साथ बिताना चाहती थीं।
अमिताभ के लिए Rekha ने छोड़ दी थी फिल्म
रंजीत ने बताया कि उनकी ज्यादातर फिल्म शाम की शिफ्ट के लिए शेड्यूल की गई थी। हालांकि, रेखा (Rekha) ने अपने शूटिंग शेड्यूल से रिलेटिड एक बहुत ही अजीब सी रिक्वेस्ट की थी। जब रंजीत ने उनकी रिक्वेस्ट मानने से इंकार कर दिया तो, एक्ट्रेस ने पूरा साइनिंह अमाउंट वापस कर फिल्म छोड़ दी थी। वैसे रेखा की ये रिक्वेस्ट बहुत सिंपल लेकिन कॉम्प्लेक्स थी।
वह अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) के साथ समय चाहती थीं और इसके लिए वह बिग बी के शेड्यूल के हिसाब से फिल्म की शूटिंग शेड्यूल करना चाहती थीं। रंजीत ने बताया कि एक दिन रेखा ने मुझसे कहा – क्या तुम शूटिंग सुबह की शिफ्ट में कर सकते हो? शाम का समय मैं अमिताभ के साथ बिताती हूं।
RCB के 11 करोड़ पर आग लगाएगा ये खिलाड़ी, 14 मैच में 14 रन भी बनाए तो होगी गरिमत
Rekha की वजह से बदल गई थी पूरी स्टारकास्ट
ये बात सुनकर रंजीत धर्मेंद्र के पास गए और उन्हें सुबह में शूट के लिए कहा। धर्मेंद्र इससे खुश नहीं थे और उन्होंने रंजीत को सलाह दी कि वो फिल्म में रेखा (Rekha) की जगह अनीता राज को साइन कर लें। हालांकि उन्होंने अनीता राज की जगह फराह नजा को इस फिल्म में हीरोइन बनाया। अमिताभ के साथ समय बिताने की चाहत में रेखा फिल्म से बाहर हो गईं लेकिन खास बात ये रही कि धर्मेंद्र भी बाद में फिल्म से हट गए। बाद में इस फिल्म को विनोद खन्ना और फराह नाज के साथ बनाया गया। यह फिल्म 1990 में रिलीज हुई और सुपरहिट साबित हुई थी।
ये भी पढे़ं: एक्शन, ड्रामा और कहानी, ये हैं वो 5 वजहें जिनसे ‘पुष्पा 2’ बनेगी आपकी फेवरेट फिल्म