Rekha-Will-Take-Revenge-For-Her-Unfulfilled-Love-With-Amitabh-Bachchan

Rekha: रेखा को बॉलीवुड की एवरग्रीन एक्ट्रेस कहा जाता है। उनकी खूबसूरती पर आज भी लाखों मरते हैं। एक्ट्रेस ने कई हिट फिल्मों में काम किया। 70 साल की उम्र में भी वह काफी फिट नजर आती हैं। रेखा अपनी प्रोफेशनल लाइफ से ज्यादा पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में रहीं। एक्ट्रेस ने दिल्ली के बिजनेसमैन मुकेश अग्रवाल से शादी रचाई थी लेकिन शादी के सात महीने बाद ही मुकेश ने सुसाइड कर लिया था। जिसके बाद रेखा (Rekha) ने शादी नहीं की। हालांकि शादी के सवाल को लेकर सिमी ग्रेवाल के शो में रेखा ने एक चौंकाने वाला बयान दिया था।

दूसरी शादी को लेकर बोली Rekha

Rekha
Rekha

अपनी शर्तों पर जिंदगी जीने वाली रेखा (Rekha) ने हमेशा समाज के नियमों की परवाह न करते हुए दोबारा शादी को लेकर चौंकाने वाला बयान दिया था। दरअसल जब सिमी ग्रेवाल ने इंटरव्यू में रेखा से पूछा – क्या आप दोबारा शादी करने के बारे में सोच रही हैं? इस पर एक्ट्रेस ने कहा – क्या किसी आदमी के साथ? इस पर सिमी ने मुस्कुराते हुए कहा – हां! जाहिर तौर किसी महिला के साथ तो शादी नहीं करेंगी। इस बात पर रेखा ने बेबाकी से कहा – महिला क्यों नहीं? बाद में रेखा ने अपनी बात रखते हुए कहा, ‘मैंने खुद से, अपने पेशे से और अपने प्रियजनों से शादी कर ली है।’

पति शब्द से दुख होता है – Rekha

Rekha
Rekha

सिमी ग्रेवाल ने रेखा (Rekha) से फिर पूछा, अगर महिला सुरक्षित है तो पुरुष उसे सुरक्षा का अहसास दिलाता है। रेखा ने बीच में ही टोकते हुए कहा, यह जरूरी नहीं है। इसका पुरुष से कोई लेना-देना नहीं। जब सिमी ने कहा, मुझे उम्मीद हे कि अगली बार आप मेरे शो में अपने पति के साथ आएंगी। रेखा ने पति शब्द पर हैरानी जताते हुए कहा कि इससे उन्हें दुख होता है।

Rekha ने विनोद मेहरा संग रिश्ते को दिया ये नाम

Rekha-Vinod Mehra
Rekha-Vinod Mehra

इसी शो के दौरान रेखा (Rekha) से उनकी और एक्टर विनोद मेहरा की कथित शादी के बारे में भी पूछा गया था। सिमी ने रेखा से पूछा था, क्या 1973 में आपने विनोद मेहरा से शादी की थी? इस सवाल के जवाब में रेखा ने कहा, क्षमा करें, क्षमा करें…हालांकि, सिमी ने तब भी सवाल पूछना जारी रखा और एक्ट्रेस से पूछा, आपकी उनसे शादी हुई थी? क्या 2 महीने तक ये शादी नहीं चली थी?

सिमी के सवालों पर रेखा (Rekha) ने आगे कहा कि, नहीं, जैसे मेरी शादी फारुक अब्दुल्ला के साथ भी हुई थी? नहीं ना, कोई भी कुछ भी कह सकता है। आप मेरे से सवाल कर रही हैं लेकिन मैं इसका जवाब नहीं देना चाहती क्योंकि ये जरूरी नहीं है। रेखा ने आगे कहा कि, ‘विनोद मेहरा मेरे शुभचिंतक थे और मेरे बेहद करीबी थे।’

ये भी पढ़ें: ऐश्वर्या राय पर भड़की जया बच्चन, बहू रानी को सुनाई खूब खरी-खोटी, एक्ट्रेस का रो-रोकर हुआ बुरा हाल

IND vs NZ टेस्ट सीरीज में नहीं मिला मौका, तो रणजी में चमका भारतीय सितारा, जड़ डाले 142 रन

"