Relationships-Are-Not-Just-For-Producing-Children-Neena-Gupta-Gives-Advice-To-Indian-Women

Neena Gupta: हिंदी सिनेमा की दिग्गज अभिनेत्रियों में से एक नीना गुप्ता हमेशा अपने बोल्ड बयानों और लुक्स को लेकर सुर्खियों में रहती हैं. 65 साल की उम्र में भी नीना खुद (Neena Gupta) को काफी मेनटेन रखती हैं. हाल ही में नीना ने इंटिमेसी को लेकर भारतीय महिलाओं की सोच पर खुलकर बात की. चलिए आगे आपको बताते हैं कि नीना गुप्ता ने एक इंटरव्यू में भारतीय महिलाओं को सेक्स और बच्चों को लेकर क्या सलाह दी है.

Neena Gupta ने भारत की महिलाओं को दी सलाह

Neena Gupta
Neena Gupta

एक इंटरव्यू के दौरान (Neena Gupta) ने कहा, ‘मैं भारत की बात कर रही हूं, जहां 95 या 99% महिलाएं नहीं जानतीं कि उन्हें भी सेक्स का आनंद लेने का अधिकार है. उन्हें लगता है कि यह सिर्फ पति को खुश करने और मां बनने के लिए है. हम जैसे लोग, जो यहाँ बैठे हैं, अल्पसंख्यक हैं. लेकिन देश की ज़्यादातर महिलाओं के लिए सेक्स कोई ऐसी चीज़ नहीं है जिसका वे आनंद ले सकें।’ यह सुनकर शो में मौजूद एक व्यक्ति हैरान और काफ़ी प्रभावित हुआ.

Also Read… PSL में भी फेल हुए बाबर आज़म, 3 मैच मिलाकर भी नहीं बना सके 10 रन और पाकिस्तान चाहता है विराट कोहली बनाना!

एक्ट्रेस ने सेक्स को लेकर की खुल के बात

देखें वीडियो….

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Lilly Singh (@lilly)

जब लिली सिंह ने (Neena Gupta) की इस बात के लिए तारीफ की कि वह ‘सेक्स’ शब्द का इस्तेमाल खुले तौर पर करती हैं. नीना ने हंसते हुए जवाब दिया कि पहले वह भी घर पर इस शब्द का इस्तेमाल नरमी से करती थीं, लेकिन अब नहीं. उन्होंने कहा, ‘मुझे लगता है कि इस शब्द को बहुत ज़्यादा महत्व दिया गया है. यह दुनिया का सबसे बढ़ा-चढ़ाकर बोला जाने वाला शब्द है. अब मैं खुलकर बोलती हूँ, मुझे कोई झिझक नहीं है.’

रोजाना संबंध बनाना कितना सेफ और नुक्सान?

How Safe And Harmful Is It To Have Sex Every Day
How Safe And Harmful Is It To Have Sex Every Day

विशेषज्ञों का कहना है कि हर रोज सेक्स करने के कई फायदे हैं, जिनमें हृदय स्वास्थ्य में सुधार, तनाव में कमी आदि शामिल हैं. इससे साथी के साथ अंतरंगता बढ़ती है, जिससे रिश्ता मजबूत हो सकता है. इसे एक ऐसे व्यायाम के रूप में देखा जा सकता है जिसके मानसिक, शारीरिक और मनोवैज्ञानिक प्रभाव होते हैं.

हर रोज़ सेक्स करना जितना फायदेमंद है, उतना ही नुकसानदायक भी है. कई मामलों में, इस स्थिति में कपल्स को कमर दर्द की समस्या का भी सामना करना पड़ता है. किसी भी रिलेशनशिप में सेक्स की लत बहुत नुकसानदायक होती है. बहुत अधिक सेक्स करने से शरीर में नोरेपिनेफ्रिन, एड्रेनालिन और कॉर्टिसोल हार्मोन स्रावित होते हैं, जिससे हृदय गति बढ़ जाती है.

Also Read… 2 शादी कर चुका है 70 साल का एक्टर, अब बोला – ‘मैं भगवान राम के मार्ग पर नहीं चल सकता…’