Juanna Sanghvi: साल 2007 में आई फिल्म हे बेबी ने दर्शकों को खूब एंटरटेन किया था। फिल्म में अक्षय कुमार, रितेश देशमुख और फरदीन खान जैसे स्टार नजर आए थे। ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर साबित हुई। साजिद खान के डायरेक्श नमें बनी ये फिल्म अमेरिकी फिल्म थ्री मेन एंड ए बेबी पर आधारित थी। फिल्म में तीनों लीड एक्टर्स के अलावी एक प्यारी सी बच्ची भी थी,जिसने सारी लाइमलाइट लूट ली थी। उस प्यारी सी बच्ची का किरदार जुआना सांघवी (Juanna Sanghvi) ने निभाया था। इसी के साथ ये बच्ची रातोंरात फेमस हो गई थी। फिल्म के 20 साल बाद जुआना की तस्वीरें इंटरनेट पर फिर से वायरल हो रही हैं। जिसे देखकर फैंस काफी खुश हो रहे हैं।
हे बेबी की Juanna Sanghvi की मुस्कान ने बनाया दीवाना
Attempting to get Angel comfortable for the upcoming scene.
It didn't work. She rejected me. Was told babies don't like smokers. Have quit since BTW. @akshaykumar or @Riteishd had to play my part instead. #heyybaby @NGEMovies https://t.co/M1ABSlsffb— Fardeen Feroz Khan (@FardeenFKhan) January 17, 2022
हे बेबी में उस नन्ही-सी, प्यारी सी बच्ची की मासूमियत और मुस्कान पर सब फिदा हो गए थे, क्यूट सी जुआना सांघवी (Juanna Sanghvi) ने फिल्म हे बेबी से न सिर्फ दर्शकों का दिल जीता था, बल्कि फिल्म के सितारे भी उनसे प्रभावित थे। फरदीन खान न हे बेबी से एक बीटीएस फोटो शेयर की थी। ट्वीट में उन्होंने लिखा था कि छोटी जुआना के साथ सीन करने के लिए उन्होंने स्मोकिंग करना छोड़ दिया था। फिल्म की रिलीज के बाद जुआना की क्यूटनेस पर दर्शकों के साथ ही क्रिटिक्स भी फिदा हो गए थे। लोगों का मानना है कि फिल्म में एंजेल ने तीनों स्टार्स की लाइमलाइट लूट ली।
20 साल बाद इतनी बदल गई है Juanna Sanghvi
https://www.instagram.com/p/CAtXWlVpHeu/?utm_source=ig_web_copy_link
बता दें कि हे बेबी की क्यूट एंजेल यानी जुआना सांघवी (Juanna Sanghvi) अब 20 साल की हो चुकी हैं। जुआना की लेटेस्ट तस्वीरों में उन्हें पहचाना बहुत मुश्किल है,लेकिन उन्हें देखने के बाद फैंस उनसे कमबैक की डिमांड कर रहे हैं। कई लोगों ने तो उनकी खूबसूरती और डिंपल देखने के बाद उन्हें बॉलीवुड इंडस्ट्री की दूसरी प्रीति जिंटा भी कह दिया है। बता दें कि जुआना के बारे में अभी कोई खास जानकारी सामने नहीं आई है लेकिन उनकी कुछ तस्वीरें देखने के बाद फैंस उनके बारे में बहुत कुछ जानना चाहते हैं।
फैंस ने की बॉलीवुड में कमबैक की डिमांड

दरअसल, एएसए फोटोग्राफर्स ने कुछ समय पहले जुआना सांघवी (Juanna Sanghvi) की तस्वीरें शेयर की थीं। ये तस्वीरें उनके 20वें जन्मदिन की थीं, जिसमें वो पहचान में नहीं आ रही थीं। तस्वीरों पर फैंस ने रिएक्ट करना शुरू कर दिया था। एक यूजर ने लिखा, जुआना की बॉलीवुड में वापसी बेहद शानदार होगी। एक और यूजर ने लिखा, इसे फिल्मों में वापस लाओ। बता दें कि जुआना ने अब फिल्मों से दूरी बना ली है और फिलहाल लाइमलाइट से भी दूर हैं। उनका इंस्टाग्राम अकाउंट भी प्राइवेट है।
ये भी पढ़ें: 100 गुंडे भी नहीं कर सकते सलमान खान का बाल भी बांका, अपनी सुरक्षा के इस खास शख्स को देते हैं करोड़ों की मोटी रकम