Rewas-Princess-Became-Tv-Queen-Then-Suddenly-Left-The-Industry-After-Becoming-Mother-Of-2-Children
Rewa's princess became TV queen, then suddenly left the industry after becoming mother of 2 children

Tv queen: साल 2012 में जब 23 वर्षीय डांसर रियलिटी शो ‘डांस इंडिया डांस’ में आईं तो जज यह सुनकर हैरान रह गए कि वह एक शाही परिवार से ताल्लुक रखती हैं. उनके पिता महाराज पुष्पराज सिंह जूदेव रीवा के राजा थे, लेकिन इसके बावजूद रीवा राजकुमारी मोहिना कुमारी ने मनोरंजन जगत में अपनी जगह बनाने के लिए अकेले प्रयास किया और बड़ी सफलता हासिल की.

वह टीवी के सबसे लंबे समय तक चलने वाले शो ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में नजर आई थीं, जिसके बाद वह टीवी स्टार बन गईं. टीवी क्वीन (Tv queen) ने फिल्मों में भी काम किया है, लेकिन उन्होंने अपने परिवार के लिए सबकुछ छोड़ दिया और उत्तराखंड के मंत्री सतपाल महाराज के बेटे सुयश से शादी कर ली.

राजकुमारी जो बनीं Tv queen

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Mohena Kumari Singh (@mohenakumari)

मोहिना कुमारी सिंह मध्य प्रदेश की पूर्व रीवा रियासत की राजकुमारी हैं. टीवी क्वीन (Tv queen) के पिता वहाँ के राजा हैं और मोहिना उसी राजघराने में पली-बढ़ी हैं. ”डांस इंडिया डांस’ में सफलता के बाद टीवी की दुनिया में कदम रखने वाली मोहिना कुमारी बनीं रेमो डिसूजा की असिस्टेंट कोरियोग्राफर और उनके साथ करण जौहर की ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर’, अभिषेक चौबे की ‘डेढ़ इश्किया’ और अयान मुखर्जी की ‘ये जवानी है दीवानी’ जैसी फिल्मों में काम किया.

राजकुमारी अपने दम पर शोहरत और इज्जत कमाकर स्टार बनीं. उन्होंने 2015 में डांस पर आधारित शो ‘दिल दोस्ती डांस’ से शुरुआत की और फिर कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा. अगले कुछ सालों में वह ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’, ‘सिलसिला प्यार का’ और ‘नया अकबर बीरबल’ में नज़र आईं.

जानें क्यों छोड़ना पड़ा इंडस्ट्री?

2019 में, जब मोहिना अपने एक्टिंग करियर के चरम पर थीं, टीवी क्वीन (Tv queen) ने उत्तराखंड के कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज के बेटे और बिज़नेसमैन सुयश रावत से शादी कर ली. इसके बाद, मोहिना ने एक्टिंग छोड़ दी और अपने परिवार के साथ समय बिताने लगीं. उन्होंने अप्रैल 2022 में अपने पहले बच्चे, एक बेटे का स्वागत किया, उसके बाद अप्रैल 2024 में एक बच्ची का जन्म हुआ.

शुभ अवसर पर दिखाया बेटी का चेहरा

Mohena Kumari Aka Reeva Ki Rajkumari
Mohena Kumari Aka Reeva Ki Rajkumari

‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ के टीवी क्वीन (Tv queen) की ऑन-स्क्रीन बहन मोहिना कुमारी ने आध्यात्मिक गुरु सतपाल जी महाराज के जन्मदिन के अवसर पर अपनी दूसरी बेटी गौरीथा के चेहरे का खुलासा किया. मोहिना के फैंस को सबसे प्यारा सरप्राइज तब मिला जब एक्ट्रेस ने गौरीता की खूबसूरत तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर कीं।बता दें कि मोहिना कुमारी के बड़े भाई दिव्यराज सिंह सिरमौर विधानसभा से दो बार बीजेपी विधायक रह चुके हैं.

Tv queen से जुड़ी खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

I'm a seasoned anchor, producer, and content writer with extensive experience in the media industry. Having collaborated with renowned national channels, she possesses a profound understanding of crafting...