Rhea Chakraborty पर एक बार फिर Ncb ने कंसा शिकजा, ड्रग्स सप्लाई करने का लगा आरोप
Rhea Chakraborty पर एक बार फिर NCB ने कंसा शिकजा, ड्रग्स सप्लाई करने का लगा आरोप

बॉलीवुड के दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) निधन के बाद उनकी कथित गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती (Rhea Chakraborty) का नाम ड्रग्स मामले में आया था। जिसके लिए उन्हें जेल की हवा तक खानी पड़ी थी। काफी समय से यह केस चल रहा हैं, जिसमें बॉलीवुड के कई सितारो के नाम भी आ चुके हैं।

लेकिन एक बार फिर से रिया चक्रवर्ती (Rhea Chakraborty) की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही हैं। क्योंकि हाल ही में रिया चक्रवर्ती के खिलाफ ड्रग्स सप्लाई करने का  आरोप साबित हुआ हैं। हांलाकि नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) की चार्जशीट में रिया के अलावा उनके भाई शौविक का नाम भी शामिल हैं। 

Rhea Chakraborty का ड्रग्स मामले आया नाम

Rhea Chakraborty पर एक बार फिर Ncb ने कंसा शिकजा, ड्रग्स सप्लाई करने का लगा आरोप
Rhea Chakraborty पर एक बार फिर Ncb ने कंसा शिकजा, ड्रग्स सप्लाई करने का लगा आरोप

खबरों के अनुसार नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने अपनी चार्जशीट में दावा किया हैं कि सुशांत सिंह राजपूत की कथित गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती (Rhea Chakraborty) अपने भाई के अलावा अन्य आरोपियों से गांजे की खरीद – फरोख्त किया करती थी और इन्हीं से वह गांजा खरीद कर सुंशात को भी दिया करती थी। बता दें कि बीते कुछ दिनों पहले ही एनडीपीएस ने सुशांत मौत मामले में 35 आरोपियों के खिलाफ कोर्ट में मसौदा आरोप दाखिल किया था। जिसकी सुनवाई बीते मंगलवार को ही हुई हैं।

बॉलीवुड में ड्रग्स की हुई सप्लाई

Rhea Chakraborty पर एक बार फिर Ncb ने कंसा शिकजा, ड्रग्स सप्लाई करने का लगा आरोप
Rhea Chakraborty पर एक बार फिर Ncb ने कंसा शिकजा, ड्रग्स सप्लाई करने का लगा आरोप

जानकारी के अनुसार NCB की चार्जशीट में रिया (Rhea Chakraborty) के भाई शौविक का नाम ड्रग पैडलर के साथ जोड़ा गया हैं, जिसमें वह ड्रग पैडलर को ऑडर देता था और वह सुशांत सिंह राजपूत के घर भेजा जाता था। चार्जशीट में दाखिल आरोपों के अनुसार, ड्रग्स मामले में शामिल सभी आरोपियों ने मार्च 2020 और दिसंबर के बीच एक-दूसरे के साथ और हाई सोसाइटी और बॉलीवुड में ड्रग्स की खरीद- फरोख्त और वितरण की साजिश रची थी। 

ड्रग्स के कारण हुई सुंशात की मौत

Rhea Chakraborty पर एक बार फिर Ncb ने कंसा शिकजा, ड्रग्स सप्लाई करने का लगा आरोप
Rhea Chakraborty पर एक बार फिर Ncb ने कंसा शिकजा, ड्रग्स सप्लाई करने का लगा आरोप

नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) की चार्जशीट के अनुसार ड्रग्स में शामिल आरोपियों नें मुंबई के पूरे एरिया में नशीले पदार्थों की तस्करी को फैलाया और साथ ही उन्होंने गांजा, चरस, कोकीन और अन्य नशीले पदार्थों का सेवन भी किया। इसके अलावा चार्जशीट में यह भी कहा गया हैं कि, रिया चक्रवर्ती (Rhea Chakraborty) ने आरोपी सैमुअल मिरांडा, शौविक, दीपेश सावंत और अन्य से गांजा लेकर अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत को दिया हैं। जिसकी वजह से उनकी मौत तक हो गई हैं।

Preeti Baisla is a content writer and editor at hindnow, where she has been crafting compelling digital stories since 2022. With a sharp eye for trending topics and a flair for impactful storytelling,...