Rhea Chakraborty Is Innocent, Cbi Gives Clean Chit In Sushant Singh Rajput Case

Rhea Chakraborty : बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत आत्महत्या मामले में सीबीआई ने मुंबई की अदालत में क्लोजर रिपोर्ट दाखिल कर दी है। 14 जून 2020 को सुशांत मुंबई के बांद्रा स्थित अपने अपार्टमेंट की छत से लटके पाए गए थे। तब उनकी गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती (Rhea Chakraborty) और उनका परिवार भी इस मामले में संदिग्ध बन गया था।

अब सीबीआई ने अभिनेत्री और उनके परिवार को क्लीन चिट दे दी है। सीबीआई ने अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत से जुड़े दो मामलों में अलग-अलग क्लोजर रिपोर्ट दाखिल की है।

सुशांत केस में Rhea Chakraborty को मिली क्लीन चिट

Rhea Chakraborty

यह मामला सुशांत को आत्महत्या के लिए उकसाने से जुड़ा है। जो उनके पिता केके सिंह ने दर्ज कराया है। यह मामला अभिनेता की कथित गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती (Rhea Chakraborty) के खिलाफ दर्ज कराया गया था।

सीबीआई ने सुशांत के पिता द्वारा दर्ज कराए गए मामले में पटना की एक विशेष अदालत के समक्ष क्लोजर रिपोर्ट दाखिल की। जबकि दूसरे मामले में क्लोजर रिपोर्ट मुंबई की एक विशेष अदालत के समक्ष पेश की गई।

सुशांत के परिजनों ने रिया पर लगाये थे आरोप

Rhea Chakraborty

सुशांत सिंह राजपूत 14 जून 2020 को मुंबई के बांद्रा स्थित अपने फ्लैट में फांसी के फंदे से लटके पाए गए थे। उनकी उम्र 34 साल थी। कूपर अस्पताल में किए गए पोस्टमार्टम से यह निष्कर्ष निकला कि अभिनेता की मौत दम घुटने से हुई है। इस घटना से पहले रिया चक्रवर्ती (Rhea Chakraborty) सुशांत सिंह राजपूत के साथ उनके घर पर रहती थीं।

उस समय वह उनकी गर्लफ्रेंड थीं। 25 जुलाई 2020 को सुशांत के परिवार ने उन पर आत्महत्या के लिए उकसाने, अभिनेता को बंधक बनाने, चोरी और धोखाधड़ी का आरोप लगाते हुए केस दर्ज कराया। यह केस बिहार के पटना में दर्ज किया गया था।

CBI ने क्लोजर रिपोर्ट में रिया को बताया बेगुनाह

Rhea Chakraborty

मीडिया ने भी इस केस में दिलचस्पी दिखाई। इस केस में रिया चक्रवर्ती (Rhea Chakraborty) का नाम भी शामिल था। अगस्त 2020 में सीबीआई ने सुशांत केस को अपने हाथ में लिया और जांच शुरू की। 4 साल की जांच के बाद सीबीआई ने क्लोजर रिपोर्ट दाखिल की है।

रिपोर्ट्स और सूत्रों के मुताबिक रिया (Rhea Chakraborty) और उनके परिवार को क्लीन चिट दे दी गई है। सीबीआई को ऐसा कोई सबूत नहीं मिला जिससे यह साबित हो सके कि किसी ने सुशांत को आत्महत्या के लिए मजबूर किया था। रिया चक्रवर्ती के वकील सतीश मानेशिंदे ने सीबीआई द्वारा दाखिल क्लोजर रिपोर्ट की प्रशंसा की है।

यह भी पढ़ें : 53 की उम्र में भी कुंवारी घूम रही है ये बॉलीवुड एक्ट्रेस, काजोल ने छिना ‘मनपसंद मर्द’