Rhea-Chakraborty-Was-In-Jail-Parents-Were-Having-A-Liquor-Party-At-Home-The-Actress-Made-Shocking-Revelations

Rhea Chakraborty: बॉलीवुड एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की मौत और ड्रग्स केस के बाद कई हालातों से गुजरी है। ड्रग्स केस में शामिल होने के आरोप में एक्ट्रेस को 28 दिन जेल में बिताने पड़े थे। रिया के साथ उनके भाई शौविक भी जेल में थे। हाल ही में रिया चक्रवर्ती (Rhea Chakraborty) ने एक इंटरव्यू में बताया कि जब वह जेल में थी तब उनके माता-पिता इस बुरे फेज से कैसे गुजर रहे थे। जिसके बारे में एक्ट्र्र्रेस ने हैरान करने वाला खुलासा किया है।

जेल से बाहर आकर हैरान रह गई थी Rhea Chakraborty

Rhea Chakraborty
Rhea Chakraborty

रिया चक्रवर्ती (Rhea Chakraborty) ने अपने लेटेस्ट इंटरव्यू में बताया कि जेल से बाहर आने के बाद वह एक चीज को देखकर काफी हैरान रह गई थीं। एक्ट्रेस को लगा था कि उनके जेल जाने से परिवार और दोस्त खाने-पीने पर ध्यान नहीं दे रहे होंगे, लेकिन जब वह वापस आईं तो कुछ और ही देखने को मिला। रिया ने सोचा था कि इस बुरे वक्त में उनके माता-पिता दुखी होंगे। वह बदनामी और बेटी के गम में ठीक से खा-पी भी नहीं रहे होंगे। हालांकि, जब एक्ट्रेस जेल से बाहर आईं तो अलग ही नजारा देखने को मिला।

Rhea Chakraborty के पिता करते थे दारू पार्टी

Rhea Chakraborty
Rhea Chakraborty

रिया चक्रवर्ती (Rhea Chakraborty) ने बताया कि उनके और भाई शोविक के जेल जाने के बाद उनके दोस्तों ने ही उनके माता-पिता का ध्यान रखा था। ऐसे में रिया के दोस्त उनके घर पर मम्मी-पापा के साथ रहते और उनके खाने-पीने का ख्याल रखते थे। वह माहौल को लाइट बनाने के लिए वाइन पिया करते थे। ह्यूमंस ऑफ बॉम्बे को दिए इंटरव्यू में रिया चक्रवर्ती ने कहा, “जब हम जेल में थे तब मेरे कई दोस्त मेरे पिता के साथ दारू पीते थे और उनके साथ ही हर रात खाना खाते थे।”

‘दुनिया तुझ पर थूकेगी छोडूंगा नहीं तुझे..’, कपिल देव पर युवराज सिंह के पिता ने निकाला गुस्सा, कहे गंदे-गंदे शब्द

Rhea Chakraborty के दोस्तों का बढ़ गया था वजन

Rhea Chakraborty
Rhea Chakraborty

रिया चक्रवर्ती (Rhea Chakraborty) ने बताया कि वो अपने पेरेंट्स और दोस्तों का बढ़ा हुआ वजन देखकर हैरान रह गई थीं। उन्होंने अपने दोस्तों से पूछा – आपने इतना वजन कैसे बढ़ा लिया? मैं वहां जेल में थी और तुम लोग यहां खाना खा रहे हो, वजन बढ़ा रहे हो, उन्होंने कहा, हम बस अंकल और आंटी को खिलाते-पिलाते थे ताकि उनको नॉर्मल महसूस हो। ये सुनकर रिया ने जवाब दिया – गजब वॉब। “रिया चक्रवर्ती ने बताया कि उस बुरे फेज में सबसे बड़े सपोटर्स उनके दोस्त थे। खासकर शिबानी दांडेकर (फरहान अख्तर की पत्नी)। रिया ने बताया कि पूरी दुनिया उनके खिलाफ थी, सिवाय शिबानी के। वह हमेशा उनके लिए मौजूद रही हैं।”

ये भी पढ़ें: रीना रॉय की बेटी खूबसूरती में बॉलीवुड हसीनाओं को देती हैं मात, लेटेस्ट फोटो देख मुंह से निकल जाएगा – ‘ओए माय गॉड…’