एक्टर सुशांत सिंह राजपूत के निधन की ख़बर सुनकर हर कोई शॉक था किसी को नहीं पता था कि ये हुआ कैसे, इसी बीच उनकी गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती पर सवाल उठने लगे। और देखते ही देखते वो मीडिया की सुर्खियों में आ गईं. एक्ट्रेस रिया ड्रग्स केस में जेल भी जा चुकी हैं. लेकिन इस वक़्त वो जमानत पर बाहर हैं।
रिया चक्रवर्ती डिजायरेबल वुमेन 2020 में टॉप पर
आपको बता दें हाल ही में रिया ने द टाइम्स 50 मोस्ट डिजायरेबल वुमेन 2020 में टॉप किया है. उनको सबसे ज्यादा शक्तिशाली महिला माना गया हैं आप ये ख़बर सुनकर चौक जाएंगे।
रिया चक्रवर्ती बॉलीवुड में ज्यादा काम तो नहीं की हैं, लेकिन वो अपनी खूबसूरती और बेबाक अंदाज़ के लिए जानी जाती हैं. द टाइम्स 50 मोस्ट डिजायरेबल वुमेन 2020 उनको इसलिए दिया गया, क्योंकि उन्होनें पिछले साल काफी कुछ झेला और मजबूती से खड़ी रही, इस लिस्ट में हर क्षेत्र की वुमेन को शामिल किया जाता है. बता दें एक्ट्रेस रिया ने दीपिका पादुकोण-दिशा पाटनी से लेकर कटरीना कैफ जैसी एक्ट्रेस को पीछे छोड़ दिया है.
टॉप 10 में किन लोगों को मिली जगह
इस लिस्ट मे कोन कोन है बताते है आपको, मिस यूनिवर्स 2020 की तीसरी रनरअप एडलिन कैस्टेलिनो नंबर 2 पर हैं. दिशा पाटनी नंबर 3, कियारा आडवाणी नंबर 4 और दीपिका पादुकोण नंबर 5 पर हैं. वहीं एक्ट्रेस कटरीना कैफ छठवें नंबर पर, जैकलीन फर्नांडिस सातवें, अनुप्रिया गोयंका आठवें, रूही सिंह नौवें नंबर पर हैं.
आपको बता दें कहा जाता हैं कि, ग्लैमरस लुक्स या फीजिक की वजह से स्टार्स को इसमें जगह मिलती है लेकिन ऐसा बिलकुल नहीं है। इस लिस्ट में उन लोगों को जगह दी जाती है जो लोगों पर या सार्वजनिक रूप से प्रभाव छोड़ने में कामयाब रहे हैं। ये रैंकिंग ऑनलाइन पोल में मिले वोटों के आधार पर तय हुई है।
अफगानिस्तान पर बोली रिया चक्रवर्ती
रिया चक्रवर्ती ने अफगानिस्तान के हालातों को लेकर एक इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी पोस्ट की है। इस स्टोरी के जरिए उन्होंने कहा,
‘जहां एक तरफ दुनिया वेतन के लिए लड़ रही है, वहीं दूसरी तरफ अफगानिस्तान में महिलाओं को बेचा जा रहा है। वो खुद एक सामान बनकर रह गईं हैं। अफगानिस्तान की महिलाओं की हालत देखकर मेरा दिल टूट जाता है’।
वहीं रिया चक्रवर्ती ने मेल और फिमेल के पेमेंट को लेकर भी बात किया और कहा कि मेल एक्टर्स को ज्यादा पैसे दिए जाते हैं जबकि फिमेल को कम पैसे ऑफर किया जाता है। ये सब चीजे सिर्फ मेल और फिमेल की वजह से होता है, मेल को हर चीज में ज्यादा प्रीफ्रेंस दिया जाता है।
हालांकि इन सब के बाद भी लोग रिया चक्रवर्ती से काफी नाराज दिखे, उन्होंने रिया चक्रवर्ती को ट्रोल करना शुरू कर दिया।
एक यूजर्स ने कहा “तू ऐसी बाते मत कर, तेरे मुंह से ये सब शोभा नहीं देता है.” वहीं एक और यूजर्स ने कहा कि “बकवास बंद कर ये सब नाटक अब नहीं चलेगा.” वहीं एक और यूजर्स ने कहा कि “तू चुप रह ! तू तो खुद हत्यारन है”