Rhea Singha : मिस यूनिवर्स इंडिया 2024 का विजेता भारत को मिल चुका हैं. बता दें कि राजस्थान की राजधानी जयपुर में कल यानि की रविवार को इसका आयोजन किया गया था. इस खिताब को भारतीय सुंदरी रिया सिंघा (Rhea Singha) के सिर पर सजाया गया हैं. और उर्वशी रौतेला ने अपने हाथों से रिया को ये ताज पहनाया है. आपको बताएं कि 51 प्रतिभागियों ने इसमें हिस्सा लिया था. इन सबमें रिया ने बाजी मार अपना खिताब हासिल किया हैं. इस शीर्षक को और अब रिया यहां से विजेता बनकर अंतर्राष्ट्रीय मंच पर भारत का प्रतिनिधित्व करेंगी.
Rhea Singha बनी मिस यूनिवर्स 2024 की विजेता
मिस यूनिवर्स इंडिया 2024 का ग्रैंड फिनाले रविवार को राजस्थान के जयपुर में हुआ. अपनी बड़ी जीत के बाद रिया (Rhea Singha) अपनी खुशी को रोकें नहीं रोक पा रही थी. राजस्थान की राजधानी जयपुर में आयोजित मिस यूनिवर्स इंडिया 2024 प्रतियोगिता का खिताब फाइनल के बाद सुंदरी रिया सिंघा ने कहा,
‘आज खिताब जीतने के बाद बहुत उत्साहित हूं. मैं इस स्तर तक के लिए बहुत प्रेरित हूं. आज मैंने मिस यूनिवर्स इंडिया 2024 का खिताब जीता है. मैं बहुत खुश हूँ. मैंने इस जगह तक पहुंचने के लिए बहुत मेहनत की है. जहां मुझे खुद को स्थापित करने के लिए काफी दृढ़ संकल्प की आवश्यकता थी. मैं पिछली बार से बहुत इंस्पायर हुई हूं.’
कौन है रिया सिंघा?
मिस यूनिवर्स का खिताब जितने वाली रिया सिंघा गुजरात की रहने वाली हैं। पीएम मोदी की तरह ही उनका पूरा जीवन गुजरात में ही बिता है। मिस यूनिवर्स इंडिया 2024 का खिताब जीतने के बाद वे अब मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगी। इसके अलावा अभी तक रिया सिंघा के बारे में ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है।
उर्वशी रौतेला ने पहनाया ताज
अभिनेत्री और मिस यूनिवर्स इंडिया 2015 उर्वशी रौतेला, इस कार्यक्रम में जज की भूमिका निभाई. उन्होंने अपने विचार साझा किए और उम्मीद की कि भारत इस साल फिर से मिस यूनिवर्स का ताज जीतेगा. उर्वशी रौतेला ने मीडिया से कहा, ‘मैं वही बात कर रही हूं जो सभी लड़कियां महसूस कर रही हैं. वे (Rhea Singha) मिस यूनिवर्स में हमारे देश का बहुत अच्छा प्रतिनिधित्व करेंगी और मुझे उम्मीद है कि भारत इस साल फिर से मिस यूनिवर्स का ताज हासिल करेगा. सारी लड़कियाँ कड़ी मेहनत करने वाली हैं और बेहद खूबसूरत हैं.’
रिया ने सभी का किया धन्यवाद
इस शीर्षक के साथ, रिया सिंघा (Rhea Singha) अब मिस यूनिवर्स 2024 प्रतियोगिता में भारत का प्रतिनिधित्व करने की तैयारी कर रही हैं, जो इस साल के अंत में होगी. मिस यूनिवर्स इंडिया 2024 का खिताब हासिल करने के बाद रिया सिंघा (Rhea Singha) ने बताया कि, ‘आज खिताब हासिल करने के बाद लोगों का धन्यवाद करना चाहती हूं. मैंने इस जगह को हासिल करने के लिए बेहद मेहनत की है. यहां तक आने के बाद मैं इसे हासिल करने के लिए स्वंय को सहयोगी हूं. मैं सबसे पहले सभी विनर्स से बेहद प्रभावित हो रहा हूं.’
रिया अंन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर भारत का करेंगी प्रतिनिधित्व
View this post on Instagram
बता दें इस प्रतियोगिता में निखिल आनंद, अभिनेत्री और पूर्व ब्यूटी क्वीन उर्वशी रौतेला, वियतनामी स्टार गुयेन क्विन, फैशन मॉडल रियान फर्नांडीस और उद्योगपति राजीव श्रीवास्तव शामिल रहे थे. इस विनर के साथ ही रिया सिंघा (Rhea Singha) को भी अब भारत से भी बड़े मंच यानी इंटरनेशनल लेवल पर देश को प्रजेंट करना है और मिस यूनिवर्स 2024 का खिताब इसी साल के अंत तक होने की उम्मीद है.
यह भी पढ़ें : विराट-डुप्लेसिस नहीं, इस खिलाड़ी को किसी भी हाल में रिलीज नहीं करेगी RCB, भारतीय टीम है बोलबाला