Ridhima Pandit: भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज शुभमन गिल (Shubman Gill) का नाम अक्सर किसी न किसी हसीना के साथ जुड़ता ही रहता है। पिछले कई समय से उनका नाम सचिन तेंदुलकर की बेटी सारा तेंदुलकर के साथ जोड़ा जा रहा था। अब उनका नाम टीवी एक्ट्रेस रिद्धिमा पंडित (Ridhima Pandit) के साथ जोड़ा जा रहा है। कहा जा रहा है कि दोनों जल्द शादी करने वाले हैं। हाल ही में एक रिपोर्ट आई थी कि दिसंबर 2024 में रिद्धिमा और गिल शादी के बंधन में बंधने वाले हैं। हालांकि,अब रिद्धिमा पंडित ने इन खबरों को लेकर अपनी चुप्पी तोड़ी है तो सबको सच्चाई बताई है।
शादी की खबर खुद करूंगी अनाउंस – रिद्धिमा पंडित
टेलीचक्कर की एक रिपोर्ट के मुताबिक, ‘रिद्धिमा पंडित (Ridhima Pandit) ने हाल ही में अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें उन्होंने कहा, काफी सारे पत्रकारों के फोन आ रहे थे जिससे मेरी नींद खुली, वो मेरी शादी को लेकर मुझसे जानना चाह रहे थे लेकिन कैसी शादी? मैं शादी नहीं कर रही और अगर मेरी लाइफ में इतना इम्पॉर्टेंट कुछ हो रहा है तो मैं खुद सामने से आकर इस बारे में अनाउंस करूंगी। इस खबर में जरा भी सच्चाई नहीं।’ वहीं शुभमन गिल ने भी अभी तक इन खबरों पर कुछ रिएक्ट नहीं किया है।
इन सीरियल्स में काम कर चुकी हैं Ridhima Pandit
बता दें कि रिद्धिमा पंडित (Ridhima Pandit) बहू हमारी रजनीकांत, हैवान और द ड्रामा कंपनी जैसे कई सीरियल में नजर आ चुकी हैं। सीरियल बहु हमारी रजनीकांत में रिद्धिमा ने इंसानों जैसे दिखने वाली रोबोट का किरदार निभाया था। इसके अलावा वह फेमस कॉमेडियन भारती सिंह के टीवी शो खतरा खतरा और बिग बॉस ओटीटी के पहले सीजन में भी नजर आई थीं। हालांकि वो इससे दूसरे या तीसरे हफ्ते में ही एलिमनेट हो गई थी। इसके अलावा उन्होंने साल 2019 में फियर फैक्टर खतरों के खिलाड़ी 9 में भी भाग लिया और दूसरी रनर-अप बनीं। वह रिद्धिमा वेब सीरीज हम-आई एम बिकॉज ऑफ अस में भी नजर आई थीं।
मुझे मेंटली हैरास किया जाता था – Ridhima Pandit
वहीं एक न्यूज वेबसाइट को दिए इंटरव्यू में रिद्धिमा पंडित (Ridhima Pandit) ने इंडस्ट्री और उसकी खामियों पर भी बात की। रिद्धिमा ने दुख जताते हुए कहा कि इंडस्ट्री में लोग बाकी अन्य बातें तो बहुत करते हैं लेकिन टेलीविजन सेट पर एक्टर्स के साथ हुए गलत बात आदि पर कोई बात नहीं करता। एक्ट्रेस ने किसी का नाम न लेते हुए बताया कि एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर ने उन्हें अपनी बीमार मां को देखने नहीं जाने देते थे। ‘वहीं एक दूसरे शो में मेरा एक्जीक्यूटिव प्रोड्यूसर मुझे मेंटली हैरास करता था। एक्ट्रेस ने अपनी सफाई देते हुए कहा कि मैं उस समय इसलिए नहीं बोली क्योंकि मुझे काम खो जाने का डर था।’
ये भी पढ़ें: उम्र में अपने पतियों से बड़ी हैं अंबानी परिवार की बहुएं, छोटी बहु राधिका मर्चेंट की उम्र जानकर तो उड़ जाएंगे आपके होश