Ridhima Pandit: टीवी एक्ट्रेस रिद्धिमा पंडित को “रोबोट बहू” का किरदार निभाकर पहचान मिली थी, और आज भी कई लोग उन्हें इसी नाम से जानते हैं। इस शो ने उन्हें घर-घर में मशहूर किया। हाल ही में, रिद्धिमा ने खुलासा किया था कि उन्हें कभी कास्टिंग काउच का सामना नहीं करना पड़ा और वह इंटीमेट सीन करने से भी बचती हैं। उनके इस बयान ने काफी चर्चा बटोरी थी। वहीं अब एक बार फिर से रिद्धिमा (Ridhima Pandit) सुर्खियों में आ गई है और इस बार वो सुर्खियों में अपने एक बयान की वजह से आई हैं। क्या है वो बयान आईए जानते हैं।
शादी के लिए नहीं मिल रहा अच्छा इंसान

शोसल मीडिया पर कई पर दावें किए जाते हैं कि टीवी एक्ट्रेस रिद्धिमा पंडित (Ridhima Pandit) और भारतीय स्टार क्रिकेटर शुभमन गिल के बीच अफेयर चल रहा है। इतना ही नहीं खबरें तो ये भी थी की ये दोनों ही जल्द शादी करने वाले हैं। हालांकि इन दावों की हवा तब निकली जब खुद रिद्धिमा ने सोशल मीडिया के माध्यम से अपना पक्ष रखा और बताया की वो कोई शादी नहीं करने वाली है। इसी बीच एक इंटरव्यू में रिद्धिमा ने डेट और शादी को लेकर एक बड़ा खुलासा किया है। दरअसल इंटरव्यू के दौरान जब रिद्धिमा से शादी से जुड़ा एक सवाल पूछा गया था तो उन्होंने कहा कि ” मुझे शादी करने के लिए या फिर डेट करने के लिए कोई अच्छा इंसान नहीं मिल रहा है “।
दुनिया में अच्छे मर्द नही हैं- Ridhima Pandit

इस दौरान उन्होंने आगे कहा कि- ” पहले मैं सोचती थी की क्या दिक्कत है मुझे कोई बेहतर इंसान क्यों नहीं मिल पा रहा है, लेकिन फिर मैंने महसूस किया की शायद दुनिया में अच्छे मर्द हैं ही नहीं,”। आगे उन्होंने (Ridhima Pandit) कहा कि “ज्यादातर मर्दों में ऐसी महिला के साथ रहने का दम नहीं है जो स्ट्रांग हो और अपना काम खुद कर रही हो, ऐसे कई लोग हैं जो सामने वाले को हमेशा डोमिनेट करना चाहते हैं, मेरे अनुसार ये कोई मर्दानगी नहीं है, मैं ऐसे लोगों के साथ बिल्कुल नहीं रह सकती”।
कई सीरियलों में कर चुकी हैं काम – Ridhima Pandit

रिद्धिमा (Ridhima Pandit) ने “बहू हमारी रजनीकांत,” “हैवान,” और “द ड्रामा कंपनी” जैसे कई बड़े टीवी सीरियल्स और शोज में काम किया है। सीरियल “बहू हमारी रजनीकांत” में उनका किरदार एक इंसानों जैसी दिखने वाली रोबोट का था, जो सभी काम जल्दी और कुशलता से करती है। इसी किरदार की वजह से रिद्धिमा ने काफी पहचान बनाई। इसके अलावा, वह “खतरों के खिलाड़ी” सीजन 9 में भी नजर आईं, जहां वह रनरअप रही थीं। इसके साथ ही, वह “बिग बॉस ओटीटी” के पहले सीजन में भी दिखीं, लेकिन वह दूसरे या तीसरे हफ्ते में ही बाहर हो गईं।
बंगाल गए The Diary Of West Bangal के डायरेक्टर सनोज मिश्रा हुए लापता, पत्नी ने जताई अनहोनी की आशंका