अभिनेता धर्मेंद्र (Dharmendra) के साथ उनके बड़े बेटे सनी देओल (Sunny Deol) भी बॉलीवुड के जाने माने अभिनेता हैं। उन्होंने इंडस्ट्री की कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया है। एक जामने में सनी देओल (Sunny Deol) का लोगों के बीच में बेहद क्रेज था।
फिल्मों से अलग भी पूरा देओल परिवार पर्सनल लाइफ की वजह से चर्चाओं में छाया रहता हैं। हालांकि इस बात से सभी वाकिफ है कि धर्मेंद्र ने दो शादी की थी।
Sunny Deol का सौतेली बहनों से कैसा है रिश्ता?

दरअसल धर्मेंद्र (Dharmendra) ने एक शादी फिल्मों में आने से पहले प्रकाश कौर से की थी। जिनसे उनके चार बच्चे हैं, सनी देओल (Sunny Deol), बॉबी देओल, अजेता, और विजेता। वहीं धर्मेंद्र ने दूसरी शादी हेमा मालिनी से की हैं। जिनसे उनकी दो बेटियां ईशा देओल और अहाना देओल है। ऐसे में हर कोई यह जानने के लिए उत्सुक रहता है कि आखिरकार इन सौतेले भाई – बहनों के बीच कैसा रिश्ता हैं?
सनी देओल और ईशा नहीं मिलते है कभी

बता दें कि ईशा देओल और सनी देओल (Sunny Deol) के रिश्ते को लेकर हर कोई जानने के लिए उस्तुक हैं। बेशक से यह दोनों भाई – बहन मुंबई में रहते हो लेकिन सनी देओल अपनी सौतेली बहन ईशा देओल के साथ कभी स्पॉट नहीं हुए है। लेकिन खबरों की माने तो दोनों के बीच में 36 का आंकड़ा है और एक – दूसरे की शक्ल भी देखना पसंद नहीं करते है। जहां शादी से पहले ईशा हेमा और धर्मेंद्र के साथ मुंबई के जुहू में रहती थी तो वहीं सनी देओल अपनी मां प्रकाश कौर के साथ रहते थे।
ईशा की शादी में शामिल नहीं हुई सनी देओल

खबरों की माने तो दोनों देओल परिवार के घर आस – पास है लेकिन उसके बावजूद कोई भी आपस में नहीं मिलता है। इतना ही नहीं बल्कि जब ईशा की शादी हुई थी तब भी सनी देओल(Sunny Deol), बॉबी देओल और प्रकाश कौर में से कोई भी शादी में नहीं पहुंचा था। ऐसे में शादी की सभी रस्में ईशा के कजिन भाई और अभिनेता अभय देओल ने निभाई थी।
यह भी पढ़िये :
Sunny Deol ने अपने पिता Dharmendra की तारीफ में कही ऐसी बातें, कहा – “वह मेरे आइडियल हैं….!!|
Sunny Deol ने अपने पिता Dharmendra की तारीफ में कही ऐसी बातें, कहा – “वह मेरे आइडियल हैं….!!|