Narendra Modi

Narendra Modi: कपूर परिवार अपने दिवंगत अभिनेता राज कपूर की 100वीं जयंती मनाने के लिए बेहद उत्साहित है। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) से भी मुलाकात की और उन्हें इस जश्न के लिए आमंत्रित किया। उनकी मुलाकात का वीडियो और फोटोज जारी हो गए हैं और सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो और फोटो में कपूर परिवार पीएम मोदी के साथ पोज देता नजर आ रहा है। करिश्मा कपूर कैमरे की तरफ देखते हुए कहती हैं, ‘देखो मैं बहुत नर्वस हूं’ इस पर पीएम मोदी उन्हें चिढ़ाते हुए कहते हैं, ‘तुम लोग कैमरे के सामने नर्वस मत हो जाना।’ यह सुनकर सभी मुस्कुराने लगे।

कपूर खानदान ने कि नरेंद्र मोदी से मुलाकात

Narendra Modi

पीएम मोदी (Narendra Modi) ने नई दिल्ली स्थित अपने आवास पर करीना कपूर, सैफ अली खान, रणबीर कपूर, आलिया भट्ट, नीतू कपूर और कपूर परिवार के अन्य सदस्यों से मुलाकात की। इससे पहले करीना कपूर खान, आलिया भट्ट, करिश्मा कपूर और अन्य ने मुलाकात की तस्वीरें साझा कीं और पीएम मोदी के प्रति आभार व्यक्त किया। राज कपूर की 100वीं जयंती पर पीएम मोदी ने भी कपूर परिवार से मुलाकात का वीडियो शेयर किया है। इस मुलाकात का ये वीडियो सामने आया है जो वायरल हो रहा है।

राज कपूर कि बेटी रीमा का वीडियो हुआ वायरल

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani)

इस वीडियो में रणबीर कपूर कह रहे हैं कि पिछले एक हफ्ते से हमारे फैमिली ग्रुप में चर्चा चल रही थी कि जब हम पीएम से मिलेंगे तो उन्हें क्या कहकर बुलाएंगे। रीमा आंटी पिछले कई दिनों से इसकी तैयारी कर रही हैं। ये सुनकर प्रधानमंत्री मोदी (Narendra Modi) कहते हैं कि मैं आपके परिवार से हूं। पीएम मोदी ने कहा- ‘मैं भी आपके परिवार से हूं, आप जो कहना चाहें कह सकते हैं।’

इसके बाद रीमा जैन ‘आदरणीय प्रधानमंत्री जी’ कहने की कोशिश करती हैं और हकलाने लगती हैं। ये सुनते ही पीएम मोदी फिल्मी अंदाज में ‘कट’ कहते हैं। ये सुनकर सभी हंसने लगते हैं। इसके अलावा पीएम मोदी (Narendra Modi) से मिलने के बाद रणबीर ने बताया कि वो काफी नर्वस थे।

करीना ने भी मोदी से लिया ऑटोग्राफ

Narendra Modi

उन्होंने आगे बताया कि, ‘प्रधानमंत्री (Narendra Modi) ने राज कपूर को इतना सम्मान दिया। हमारे परिवार को कीमती समय दिया। यह बहुत ही खास दिन था। गपशप करके बहुत मजा आया। पीएम मोदी ने बहुत ही दोस्ताना स्वभाव से हमसे बात की। हम बहुत नर्वस थे लेकिन उन्होंने सभी को सहज महसूस कराया।’ वहीं दूसरी ओर पीएम मोदी (Narendra Modi) को कपूर खानदान ने कुछ गिफ्ट्स भी दिए हैं। करीना ने इस दौरान ऑटोग्राफ लिया तो वहीं उन्होंने कईं यादों को साझा भी किया था।

यह भी पढ़ें : 2027 के वनडे वर्ल्ड कप तक भारत के परमानेंट कप्तान का हुआ ऐलान, जय शाह ने खुद सौंपी जिम्मेदारी