Riteish-Deshmukh-Broke-His-Relationship-With-Genelia-Dsouza-At-Midnight-The-Actress-Felt-Bad-After-Crying

Genelia D’souza: बॉलीवुड एक्टर रितेश देशमुख और जेनेलिया डिसूजा को इंडस्ट्री का आइडियल कपल माना जाता है। इन्हें देखकर फैंस भी इंस्पायर होते हैं। हर कोई इनके बच्चों के संस्कारों की तारीफ करता है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि आइडियल कपल का ब्रेकअप हो गया था। बता दें कि दोनों ने तेरे नाल लव हो गया फिल्म साथ की थी और कुछ वक्त बाद दोनों को एक-दूसरे से प्यार हो गया था। कई साल तक डेट करने के बाद दोनों ने शादी कर ली। इनकी शादी को अब 12 साल हो चुके हैं। हाल ही में जेनेलिया डिसूजा (Genelia D’souza) ने रितेश को लेकर हैरान करने वाला खुलासा किया है।

रितेश देशमुख-Genelia D’souza का टूटा रिश्ता

Genelia D'Souza-Riteish Deshmukh
Genelia D’Souza-Riteish Deshmukh

शादी के 12 साल बाद जेनेलिया डिसूजा (Genelia D’souza) ने अपने पति रितेश देशमुख (Riteish Deshmukh) को लेकर एक शॉकिंग खुलासा किया है। एक्ट्रेस ने बताया कि कैसे उनका रितेश से ब्रेकअप हो गया था। इस ब्रेकअप के पीछे वजह क्या थी और फिर इनका पैचअप कैसे हुआ एक्ट्रेस ने वो भी रिवील किया है। अपने हालिया इंटरव्यू में जेनेलिया ने रितेश को लेकर कई खुलासे किए और उन्हीं में से एक थी उनकी ब्रेकअप स्टोरी जिसके बाद एक्ट्रेस का बुरा हाल हो गया था।

ब्रेकअप करके सो गए रितेश – Genelia D’souza

Genelia D'Souza-Riteish Deshmukh
Genelia D’Souza-Riteish Deshmukh

जेनेलिया डिसूजा (Genelia D’souza) ने बताया कि जब वह रितेश को डेट कर रही थी तो वो जल्दी सोती थीं और रितेश रात में देर से सोते थे। एक रात रितेश ने उन्हें करीब 1 बजे मैसेज किया We’re done और ये लिखकर वो सोने चले गए। इसके बाद जेनेलिया ने सुबह 2:30 बजे वो मैसेज पढ़ा और इसके बाद वो बेहद डिप्रेस हो गईं। वो सोचती रहीं कि आखिर अचानक क्या हो गया? उसकी ये करने की हिम्मत कैसे हुई? सुबह के 9 बजे तक एक्ट्रेस का ये सोच-सोचकर बुरा हाल हो गया था। इसके बाद रितेश उठे तो वे अपने मैसेज के बारे में पूरी तरह से भूल चुके थे।

सुबह बताया ब्रेकअप का कारण – Genelia D’souza

Genelia D'Souza-Riteish Deshmukh
Genelia D’Souza-Riteish Deshmukh

जेनेलिया डिसूजा (Genelia D’souza) ने आगे बताया कि सुबह उठते ही रितेश ने फोन किया और उनसे पूछा, ‘Hi, what’s up?’ ये सुनकर एक्ट्रेस हैरान रह गईं और उन्होंने रितेश को कहा कि मुझे नहीं लगता अब हमें बात करनी चाहिए और मुझे तुमसे बात नहीं करनी है। जेनेलिया की ये बात सुनकर रितेश ने उनसे पूछा कि वो ऐसा क्यों कह रही हैं? उन्हें क्या हुआ है? फिर एक्ट्रेस ने कहा, मुझे क्या हुआ है? तुम ऐसे क्यों बोल रहे हो जैसे कुछ हुआ ही नहीं। इसके बाद एक्ट्रेस ने उन्हें उनके भेजे हुए मैसेज के बारे में याद दिलाया तब जाकर रितेश को याद आया कि उन्होंने ऐसा कोई मैसेज भेजा था।

जिसके बाद रितेश ने अपनी इस हरकत का कारण देते हुए कहा था कि उन्होंने ये मैसेज इसलिए किया क्योंकि वो अप्रैल फूल का दिन था। फिर जेनेलिया डिसूजा (Genelia D’souza) ने कहा ता कि इस तरह का मजाक कौन करता है? इसके बाद रितेश ने कसम खाई कि वह जेनेलिया के साथ कभी मजाक नहीं करेंगे।

ये भी पढ़ें: भारतीय लोगों को गाली देते हुए लंदन रवाना हुए विराट कोहली, रास नहीं आ रहा इंडिया का मौसम?

दूर हुई रोहित शर्मा की सबसे बड़ी टेंशन, IND vs NZ टेस्ट सीरीज में लौटेगा भारत का सबसे बड़ा मैच विनर