Romance-Will-Increase-Loveyapa-Film-Releasing-On-7-February

Film Releasing : बॉलीवुड में हर शुक्रवार को नई फिल्म रिलीज (Film Releasing) होती है। दर्शकों को हर सप्ताह नई फिल्म देखने को मिलती है। इस सप्ताह बेहद ख़ास है क्योंकि इस सप्ताह में वैलेंटाइन आने वाला है और इसकी शुरुआत 7 फरवरी यानि आज से होने वाली है।

आज से प्यार का सप्ताह शुरू होगा तो सभी दर्शकों को इंतजार रहेगा की इस सप्ताह उन्हें कुछ ऐसा देखने को मिले जो रोमांटिक हो और प्यार से भरा हुआ हो। ऐसे में आज ऐसी ही एक फिल्म रिलीज (Film Releasing) होने वाली है जिसमें प्यार का अनोखा डोज देखने को मिलेगा।

Film Releasing : आज रिलीज हुई फिल्म लवयापा

Film Releasing

दरअसल आमिर खान के बेटे जुनैद खान और बोनी कपूर-श्रीदेवी की छोटी बेटी खुशी कपूर की फिल्म ‘लवयापा’ सिनेमाघरों में रिलीज (Film Releasing) हो चुकी है। आज ही के दिन फिल्म रिलीज हो चुकी है। फिल्म में इन दोनों के अलावा आशुतोष राणा भी नजर आने वाले है।
फिल्म को काफी बढ़ावा मिल रहा था। अगर आप इस फिल्म को देखने का प्लान बना रहे हैं तो उससे पहले जान लें कि ‘लवयापा’ कैसी है?

क्या है फिल्म की कहानी?

Film Releasing

साल 2022 में तमिल में ‘लव टुडे’ नाम से एक फिल्म भी बनी है। जिसे साउथ के मशहूर फिल्म डायरेक्टर प्रदीप रंगनाथन ने डायरेक्ट किया था। ‘लवयापा’ इसी फिल्म की रीमेक जो रिलीज (Film Releasing) हुई है। फिल्म एक ऐसे लड़के की कहानी है। जिसे अपनी गर्लफ्रेंड के पिता के आदेश पर शादी से 24 घंटे पहले अपनी गर्लफ्रेंड से अपना फोन एक्सचेंज करना पड़ता है।
एक कपल एक-दूसरे से प्यार करते हैं और शादी करना चाहते हैं। लेकिन जब लड़का लड़की का हाथ उसके पिता से मांगने जाता है, तो वहीं से प्रेम कहानी शुरू होती है।

क्या दर्शकों को देखनी चाहिए ये फिल्म?

Film Releasing

इस फिल्म की सबसे बड़ी खासियत यह है कि आप बोर नहीं होंगे। जुनैद और खुशी का काम आपको पसंद आने वाला है। यह एक अच्छी और उम्मीद से भी बेहतर फिल्म है जो सिनेमाघरों (Film Releasing) में आई है। यह कहानी आज की पीढ़ी की है।
यह फिल्म आपको मज़ेदार तरीके से बहुत कुछ सिखाती है, समझाती है। वैलेंटाइन डे से पहले रिलीज हुई फिल्म ‘लवयापा’ एंटरटेनमेंट का फुल पैकेज है। जहां आपको प्यार, मोहब्बत, तकरार और कॉमेडी का कॉम्बो मिलने वाला है।

दोनों स्टार किड्स ने किया सराहनीय प्रदर्शन

Film Releasing

फिल्म के डायलॉग बहुत अच्छे हैं, वन लाइनर्स कमाल के हैं। हर एक्टर की कास्टिंग परफेक्ट है। जुनैद खान का शानदार अभिनय शामिल है। उन्होंने साबित कर दिया कि वह आमिर के बेटे हैं। जुनैद इस रोल में परफेक्ट लग रहे हैं। यह उनकी सोशल मीडिया इमेज से बिल्कुल अलग है।
फिल्म (Film Releasing) में खुशी होनहार दिखीं, वह ट्रेलर में ज्यादा दमदार दिखीं। दोनों कि बॉन्डिंग अच्छी दिखी है। स्टारकिड्स कि इमेज को छोड़कर बाकी दोनों का काम बहुत शानदार है।

यह भी पढ़ें : IND vs ENG: कोहली की वापसी, 2 मैच विनर बाहर, दूसरे ODI के लिए फिक्स हुई भारत की प्लेइंग XI