Tripti Dimri: रणबीर कपूर की सुपरहिट फिल्म एनिमल में अपने हुस्न का जलवा दिखाने वाली और भूल भुलैया 3 में कार्तिक आर्यन के साथ रोमांस करने वाली एक्ट्रेस तृप्ति डिमरी अब आशिकी 3 में भी नजर आएंगी। इस जोड़ी का जलवा एक बार फिर से पर्दे पर नजर आएगा। लेकिन इससे पहले ही फैंस का दिल टूट गया है। बता दें कि एक्ट्रेस तृप्ति डिमरी (Tripti Dimri) को आशिकी 3 से हटा दिया गया है। चलिए आपको बताते हैं इसके पीछे की वजह।
आशिकी 3 से हटाया Tripti Dimri का नाम
View this post on Instagram
जब से कार्तिक आर्यन के साथ फिल्म आशिकी 3 अनाउंसमेंट हुई थी तो फैंस इसे लेकर काफी एक्साइटेड हो गए थे। बाद में फिल्म से तृप्ति डिमरी (Tripti Dimri) का नाम जुड़ा तो एक अलग ही इमेजिनेशन तैयार कर ली गई कि पर्दे पर कार्तिक और तृप्ति उस सुपरहिट फ्रेंचाइजी में कमाल करेंगे। लेकिन जब तृप्ति का नाम इस प्रोजेक्ट से हटने की खबर आई तो फैंस का दिल टूट गया और वे मायूस हो गए।
इस वजह से आशिकी 3 से बाहर हुई Tripti Dimri
View this post on Instagram
मनी कंट्रोल ने एक सोर्स के हवाले से कहा कि भट्ट कैंप की सुपरहिट फ्रेंचाइजी आशिकी की हीरोइन बनने के लिए एक मासूमियत की जरूरत है, जिसमें उसका कैरेक्टर बड़ी भूमिका निभाता है। लेकिन तृप्ति डिमरी (Tripti Dimri) ने फिल्म एनिमल में कुछ ऐसे सीन किए और जिस तरह से वो नेशनल सेंसेशन बनी उस बात को ध्यान में रखते हुए मेकर्स ने तृप्ति का नाम इस प्रोजेक्ट से हटा दिया।
रिपोर्ट में कहा गया कि फिल्म आशिकी 3 में एक सोलफुल लव स्टोरी दिखाई जाएगी, जैसे पहले के दो पार्ट्स में दिखाया गया और दर्शक कनेक्ट कर गए। ये तृप्ति के साथ संभव नहीं है। जिस वजह से उनके हाथ से ये बड़ी फिल्म निकल गई है।
वेस्टइंडीज के खिलाफ 2 टेस्ट के लिए टीम इंडिया फाइनल! अर्शदीप-मयंक-साई सुदर्शन का डेब्यू
Tripti Dimri का फिल्मी करियर
View this post on Instagram
तृप्ति डिमरी (Tripti Dimri) के फिल्मी करियर की बात करें तो एक्ट्रेस ने फिल्म मॉम (2017) से बॉलीवुड करियर की शुरुआत की थी। इसके बाद उन्हें लैला मजनू, बुलबुल, कला जैसी फिल्मों में देखा गया, लेकिन तृप्ति 2023 में एनिमल फिल्म में सेकेंड लीड एक्ट्रेस के तौर पर नजर आईं और छा गईं। इस फिल्म के बाद वह नेशनल क्रश बन गई थीं और उसी के बाद उन्होंने बैड न्यूज, भूल भुलैया 3 और विक्की विद्या का वो वाला वीडियो जैसी फिल्मों में काम किया।