मुंबई: टीवी की दीवा रुबीना दिलैक इन दिनों पति अभिनव शुक्ला के साथ मालदीव में वेकेशन एन्जॉय कर रही हैं. रुबीना दिलैक अपने इन्स्टा अकाउंट से मालदीव से खूब सारी खूबसूरत फोटोज शेयर कर रही हैं. जिसमें वह पिंक बिकिनी में समंदर किनारे हॉट पोज देती दिखाई दे रही हैं.
बता दें एक फोटो में रुबीना जहां बड़ी-सी हैट लगाए पोज दे रही हैं तो एक अन्य फोटो में वह बिकिनी में अपनी कातिलाना अदाओं से फैंस के दिलों पर छुरियां चला रही हैं.
जानकारी के मुताबिक मालदीव से पहले रुबीना पति और दोस्तों संग वेकेशन पर केरल गई थीं. दरअसल, रुबीना यहां अभिनव का बर्थडे सेलिब्रेट करने पहुंची हैं. एक फोटो में रुबीना दिलैक मालदीव्स के नीले समंदर किनारे बीच पर बिकिनी पहने मुस्कुराती नजर आ रही हैं. इस दौरान उन्होंने अपने बाल खुले रखे हैं और ब्लैक गॉगल से अपने लुक को पूरा किया है. वहीं रुबीना का ये सेक्सी लुक लोगों को खूब पसंद आ रहा है. उनके फैन्स उनकी सभी फोटोज को खूब लाइक और शेयर कर रहे हैं.
पति संग मालदीव वेकेशन एन्जॉय कर रहीं रुबीना दिलैक, बिकिनी में दिखीं बेहद हॉट
बता दें रुबीना ने अलग-अलग ड्रेस में फोटोज शेयर की है. वह कभी येलो बिकिनी टॉप, मल्टीकलर राउंड हैट, ग्रे कलर की थाई स्लिट स्कर्ट पहने दिखाई दी हैं. इतना ही नहीं उन्होंने हाई थाई स्लिट फ्लोरल मैक्सी गाउन पहनकर भी पोज दिया है.
वहीं वायरल फोटोज में आप देख सकते हैं कि रुबीना एक तस्वीर में समंदर किनारे रिलैक्स मोड में दिखाई दे रही हैं. इस दौरान उन्होंने बड़ी-सी हैट से अपने चेहरा को ढंक रखा है. रुबीना की फोटोज पर लोग जमकर कमेंट्स कर रहे हैं. कोई उनके लुक को स्टनिंग तो कोई गॉर्जियस बताते हुए कमेंट कर रहा है. कुछ लोगों ने फायर इमोजी भी शेयर की है.
जानकारी के मुताबिक रुबीना दिलैक का जन्म 26 अगस्त, 1987 को शिमला में हुआ था. वहीं रुबीना ने 21 जून, 2018 को लॉन्गटाइम ब्वॉयफ्रेंड अभिनव शुक्ला से शादी की थी. रुबीना और अभिनव की पहली मुलाकात गणपति पूजा के दौरान हुई थी. दरअसल, दोनों के एक कॉमन फ्रेंड ने उन्हें अपने घर पर गणेश पूजा में बुलाया था.
कॉमन फ्रेंड के जरिए रुबीना और अभिनव शुक्ला की हुई थी मुलाकात, साड़ी में लगी थीं स्टनिंग
इस बारे में एक इंटरव्यू के दौरान अभिनव ने कहा था, “ईमानदारी से कहूं तो उस दिन साड़ी में वह मुझे बेहद स्टनिंग लगी. आमतौर पर जब आप लड़कियों को वेस्टर्न आउटफिट में देखते हैं सभी लड़कियां बेहद हॉट लगती हैं, लेकिन साड़ी में भी कोई स्टनिंग लग सकता है यह मैंने पहली बार देखा था. मैंने उसे देखा और वह मुझे अच्छी लगी. वह बहुत खूबसूरत दिख रही थी.”
रुबीना ने बताया था कि हम दोनों कि बातचीत एक फोटोशूट से शुरू हुई. अभिनव ने मेरी एक फोटो पर कमेंट किया और पूछा कि क्या मैं उसे अपने फोटोशूट का मौका दूंगी? मैं चौंक गई थी कि यह लड़का है कौन?” रुबीना के मुताबिक, बाद में उन्हें लगा कि यह वही लड़का है, जिसके लिए हर लड़की सपना देखती है. फाइनली, पहल खुद रुबीना ने की.
बिग बॉस विनर रह चुकी हैं रुबीना दिलैक, घर से बाहर आने के बाद और हॉट हो गई एक्ट्रेस
वहीं अगर इनके वर्कफ्रंट की बात करें तो रुबीना ने ‘छोटी बहू’ और इसके सीक्वल में लीड रोल प्ले किया था. इसके अलावा, उन्हें ‘सास बिना ससुराल’ ‘पुनर्विवाह’, ‘देवों के देव…महादेव’ ‘जीनी और जूजू’ जैसे सीरियल्स में भी देखा जा चुका है. हालांकि रुबीना को पहचान टीवी शो किन्नर बहू से मिली थी.
वहीं लुधियाना, पंजाब के रहने वाले रुबीना के पति अभिनव शुक्ला 2004 में मिस्टर इंडिया कॉन्टेस्ट में हिस्सा ले चुके हैं और मिस्टर बेस्ट पोटेंशियल इन ग्लैडरेग्स चुने जा चुके हैं. टीवी पर उन्होंने ‘जर्सी नंबर 10’, ‘गीत’, ‘छोटी बहू’ और ‘हिटलर दीदी’ जैसे शोज में काम किया है. वहीं यह जोड़ी रिएलिटी शो बिग बॉस में भी नजर आ चुकी हैं. इतना ही नहीं रुबीना दिलैक इस शो की विनर भी रह चुकी हैं.