Rupali-Ganguly-Leaving-Anupama-After-4-Years-The-Actress-Herself-Gave-A-Shocking-Statement

Rupali Ganguly: हिंदी टीवी सीरियल्स की दुनिया में अनुपमा काफी मशहूर और पंसदीदा सीरियल है, भले ही कुछ दिनों से सीरियल को अजीबों-गरीब ट्विस्ट के कारण ट्रोलिंग का शिकार होना पड़ा हो लेकिन टीआरपी के मामले में अभी भी ये शो अपनी पक्की जगह बनाए हुए है। इस शो को कई किरदार छोड़ चुके हैं तो कई नए चेहरे भी इस शो में शामिल हो चुके हैं। इसी बीच सोशल मीडिया पर पिछले कई दिनों में चर्चाएं थी कि शो की जान यानी की अनुपमा का किरदार निभाने वाली रुपाली भी अब इस शो को छोड़ने वाली हैं। हालांकि इसी बीच रुपाली ने एक बयान खुद अपने फैंस के साथ शेयर किया है।

शो को अलविदा कहेगी Rupali Ganguly?

Rupali Ganguly
Rupali Ganguly

‘अनुपमा’ में रुपाली (Rupali Ganguly) को दर्शकों को खूब प्यार मिला है। सादगी और जबरदस्त एक्टिंग के कारण ही रुपाली ने अनुपमा के रूप में फैंस के दिलों में अपनी एक खास पहचान बना ली है। कई लोग तो रुपाली (Rupali Ganguly) को सिर्फ अनुपमा के नाम से ही जानते होंगे। देखा जाए तो अपने आप में ये काफी बड़ी उपलब्धी है। काफी समय से सोशल मीडिया पर बातें चल रही थी की रुपाली भी अब इस शो को अलविदा कहने वाली हैं।

इन खबरों के कारण अनुपमा के लाखों फैंस काफी निराश नजर आ रहे थे। सब यही दुआ कर रहे थे कि रुपाली शो में बनी रहें और अनुपमा के किरदार निभाती रहें। इसी बीच रुपाली ने खुद सामने आकर शो को अलविदा कहने वाली चर्चाओं पर अपना एक बयान दिया है।

क्या सचमुच शो छोड़ रही हैं रुपाली?

Rupali Ganguly
Rupali Ganguly

आपको बता दें कि हाल ही में सुधांशु पांडे, गौरव खन्ना और रूपाली गांगुली ने डायरेक्टर्स कट नाम के एक यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो में फैंस के कई सवालों के जवाब दिए थे। इस दौरान जब रुपाली (Rupali Ganguly) के सामने सवाल आया कि- क्या वो शो को छोडऩे वाली हैं? तो इस सवाल का जवाब देते हुए रुपाली ने कहा कि- “में इस शो को कभी नहीं छोड़ना चाहती क्योंकि ये शो मेरे दिल के काफी करीब है”। अनुपमा के इस बयान के बाद उनके फैंस ने राहत की सांंस ली।

अनुपमा में मेकर्स से की है गुजारिश

Rupali Ganguly
Rupali Ganguly

वीडियो में अनुपमा (Rupali Ganguly) ने सिर्फ यही नहीं बताया कि वो शो को नहीं छोडऩे वाली है बल्कि उन्होंने मेकर्स से की गई अपनी गुजारिश भी बताई, अनुपमा ने कहा कि “मैंने शो के निर्माता राजन शाही से बात की है और उनसे गुजारिश की है कि उन्हें इस शो के एंड तक अनुपमा के रोल में काम करने दें”। इस दौरान उन्होंने कहा कि “कोई अगर मेरा हाथ पकड़कर शो से बाहर जाने के लिए कहेगा तो मैं तब भी नहीं जाउंगी, क्योंकि ये शो मुझे काफी पंसद है और मैं अनुपमा के रोल को काफी इंजोए करती हूं”।

Paris Olympics 2024: जीत के बाद मिली बुरी खबर, ये पदक विजेता हुआ कोरोना पॉजिटिव, फैंस को लगा झटका

"