Saath-Nibhaana-Saathiyas-Gopi-Bahu-Has-Changed-So-Much-After-14-Years-Fans-Were-Stunned-To-See-The-Pictures

Gopi Bahu: छोटे पर्दे के फेमस शो ‘साथ निभाना साथिया’ को लोगों ने खूब पसंद किया था। इस शो के सभी किरदार पर फैंस ने भरकर प्यार लुटाया था। अहम मोदी, गोपी बहू, राशि बेन और कोकिला मोदी का किरदार निभाने वाले एक्टर्स घर-घर फेमस हो गए थे। वैसे तो सभी एक्टर्स ने लोगों के दिलों में अपनी खास जगह बनाई थी,लेकिन गोपी बहू की मासूमियत वाला किरदार दर्शकों को सबसे ज्यादा पसंद आया था। बता दें कि गोपी बहू (Gopi Bahu) का रोल एक्ट्रेस जिया मानेक ने निभाया था। यह सीरियल 2010 में शुरू हुआ था और अब 14 साल बाद गोपी बहू का लुक पूरी तरह बदल गया है।

Gopi Bahu का बदल गया लुक

बता दें कि बॉलीवुड एक्टर राजपाल यादव स्टारर फिल्म ‘काम चालू है’ रिलीज हो चुकी है। यह फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म जी5 पर आ रही है। फिल्म में उनके साथ गोपी बहू गोपी बहू (Gopi Bahu) उर्फ जिया मानेक (Gia Manek) लीड रोल में हैं। बीती रात मुंबई में फिल्म की स्क्रीनिंग रखी गई जिसमें जिया मानेक अपने को-स्टार संग पोज देती नजर आईं। स्क्रीनिंग में गौहर खान और पलक मुच्छल सहित कई सितारे नजर आए।  पिछले 14 सालों में साथ निभाना साथिया में गोपी बहू का किरदार निभाने वाली जिया मानेक एक अलग लुक में दिखीं। बनारसी साड़ी,बिंदी और बालों में बन बनाए जिया को इस लुक में देखकर फैंस सरप्राइज नजर आए।14 साल बाद भी गोपी के चेहरे की वही मासूमियत बरकरार है।

फैंस ने की Gopi Bahu की सक्सेस की दुआ

फैंस का कहना है कि हमारी मासूम सी दिखने वाली गोपी बहू गोपी बहू (Gopi Bahu) सालों बाद काफी कॉन्फिडेंट दिख रही है। कुछ ने कहा कितनी सुंदर दिख रही है। हम गोपी बहू को कभी नहीं भूलेंगे। वहीं कई फैंस उनकी सक्सेस की दुआ करते दिख रहे हैं। इनमें कई लोगों ने कहा कि गोपी इतने वक्त से कहां गायब थीं? कुल मिलाकर सालों बाद लोग गोपी बहू को लाइमलाइट में देखकर खुश हैं। बता दें कि जिया मानेक अहमदाबाद की रहने वाली हैं। उन्होंने न घर के न घाट के से अपने करियर की शुरुआत की थी। पर असली पहचान उन्हें साथ निभाना साथिया शो से मिली।

इस वजह से बर्बाद हुआ Gopi Bahu का करियर

साल 2012 में गोपी बहू गोपी बहू (Gopi Bahu) को एक हुक्का रेस्टोरेंट में छापेमारी के दौरान खबरों में आना भारी पड़ा था। इन छोटी-मोटी गलतियों की वजह से एक्ट्रेस के करियर पर फर्क पड़ा और लाइमलाइट से दूर हो गईं। हालांकि, इस दौरान वो सोशल मीडिया पर एक्टिव रहीं और फैंस से जुड़ी रहीं। ‘काम चालू है’ से उन्होंने एक बार फिर अपना करियर चालू किया है। देखते हैं कि उन्हें लोगों का कितना प्यार मिलता है।

ये भी पढ़ें: रणवीर सिंह ने पीएम मोदी की कर दी बेइज्जती! कांग्रेस के लिए मांगे वोट, वायरल हुआ VIDEO