Saba-Azad-Crossed-All-Limits-For-Hrithik-Roshan-Did-Such-A-Thing-News-Of-Breakup-Spread

Hrithik Roshan: बॉलीवुड में कई ऐसे कपल हैं जो अपनी प्रोफेशनल लाइफ से ज्यादा पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में रहते हैं। इन्हीं में से एक हैं बॉलीवुड के हैंडसम हंक ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) जिनका नाम सबा आजाद (Saba Azad) के साथ जुड़ा हुआ है। सुजैन से तलाक के बाद ऋतिक को फिर से प्यार हुआ और वो आए दिन सबा के साथ नजर आते हैं। लेकिन पिछले काफी समय से दोनों के अलग होने की खबरें सोशल मीडिया पर छाई हुई थीं। अब हाल ही में दोनों का एक वीडियो सामने आया है, जिसने कपल की ब्रेकअप की खबरों पर विराम लगा दिया है।

Hrithik Roshan और सबा साथ आए नजर

Hrithik Roshan-Saba Azad
Hrithik Roshan-Saba Azad

बॉलीवुड के हैंडसम हंक कहे जाने वाले ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) ने हर बार की तरह इस बार भी परिवार की परंपरा को कायम रखते हुए अपने घर पर गणपति बप्पा का वेलकम किया। हालांकि यह एक नॉर्मल सा फंक्शन था, लेकिन इसमें रोशन परिवार के सभी करीबी दोस्त और परिवार के सदस्य शामिल हुए और उनमें ऋतिक की गर्लफ्रेंड सबा आजाद भी मौजूद थीं, जिससे उनके ब्रेकअप की सभी अफवाहें खारिज हो गईं।

Hrithik Roshan ने सबा आजाद के साथ की पूजा

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Sunaina Roshan (@roshansunaina) 

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) और सबा आजाद को गणपति के सामने एक साथ गाते और आरती करते हुए देखा जा सकता है। इस दौरान ऋतिक सफेद टी-शर्ट और पायजामा में नजर आए तो वहीं सबा ने सिंपल पीले रंग के सलवार सूट में उनका साथ दिया। बता दें कि, इस्लाम में इस तरह आरती कर मनाही है लेकिन फिर ऋतिक की खुशी के लिए वो बप्पा की मूर्ति के आगे आरती की थाल लिए नजर आ रही हैं।

इस मौके पर राकेश रोशन, पिंकी रोशन और सुनैना रोशन सहित रोशन परिवार के बाकी सदस्य भी मौजूद थे। वीडियो में परिवार को घर के सभी सदस्यों की मौजूदगी में अपने खुद के बनाए पानी के टैंक में इको-फ्रेंडली मूर्ति को विसर्जित किया गया।

BCCI की राजनीति की भेंट चढ़ रहा है इस घातक खिलाड़ी का करियर, पर्ची खिलाड़ी को मौका देने के लिए कर रहे हैं अनदेखा

काफी सालों से डेट कर रहे हैं ऋतिक रोशन-सबा

Hrithik Roshan-Saba Azad
Hrithik Roshan-Saba Azad

बता दें कि ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) और सबा आजाद पिछले दो सालों से डेटिंग कर रहे हैं और कुछ दिनों पहले ऐसी खबरें वायरल हुई थीं कि दोनों का ब्रेकअप हो गया है। ऋतिक ने कई प्रोग्राम और यहां तक कि अंबानी की शादी में अकेले जाने के बाद सबका ध्यान अपनी ओर खींचा। हालांकि, अब इस कपल ने सभी अफवाहों पर विराम लगा दिया है क्योंकि उन्होंने एक साथ गणपति आरती की।

ये भी पढ़ें: कभी पति ने कहा था मेरी बीवी को फूटी कौड़ी मत देना, अब मुकेश अग्रवाल के नाम पर मेडिकल कॉलेज खोल रही है रेखा

"