Saif-Ali-Khan-Divide-Property-In-4-Part

Saif Ali Khan : गुरुवार को सैफ अली खान (Saif Ali Khan) उस वक्त चर्चा में आ गए जब उनके घर पर धारदार हथियार से हमला किया गया। सैफ अली खान का इलाज मुंबई के लीलावती अस्पताल में चला था। उसके बाद वह अपने घर फिर लौट आए है। ऐसे में सभी ने उनके जल्द ही ठीक होने के लिए प्रार्थना की थी। वहीं अब सैफ (Saif Ali Khan) को अपने साथ अपने परिवार कि सुरक्षा कि भी चिंता है। वहीं खबरें हैं कि सैफ अब अपनी प्रोपर्ट का भी बंटवारा करना चाहते है।

संपत्ति को बांटना चाहते है Saif Ali Khan

Saif Ali Khan

बता दें सैफ अली खान (Saif Ali Khan) ने दो शादियाँ की है, और दोनों शादी से उनके चार बच्चे है। पहले उन्होंने अमृता अरोड़ा से शादी की थी उससे उनके सारा अली खान और इब्राहिम अली खान है और वहीं इसके बाद उन्होंने 2012 में एक्ट्रेस करीना से शादी की थी। इससे भी उनके दो बेटे जेह और तैमूर है। अब इसके बाद खबरें सामने आ रही है कि जल्द ही सैफ (Saif Ali Khan) अपनी संपत्ति के बंटवारे का एलान कर सकते है।

चारों बच्चों में बांटना चाहते है बराबर हिस्सा

Saif Ali Khan

सैफ अली खान (Saif Ali Khan) अपने चारों बच्चों से बहुत प्यार करते है। हर समय सैफ अपने बच्चों की फ़िक्र करते नजर आते है। साथ ही हर फंक्शन और पार्टी में अपने बच्चों के साथ वह नजर आते है। ऐसे में सैफ चाहते हैं की प्रॉपर्टी का बंटवारा ऐसा हो जिससे चारों बच्चों को दुःख ना हो। ऐसे में सैफ अली खान (Saif Ali Khan) चाहते हैं की सारा, इब्राहिम, तैमूर और जेह के बीच बराबरी में हिस्सा होना चाहिए। सैफ अपनी संपत्ति का हिस्सा अपने बच्चों, बेटी सारा अली खान और बेटों इब्राहिम अली, तैमूर अली और जेह अली को देंगे।

कितनी है सैफ अली खान की प्रॉपर्टी?

Saif Ali Khan

सैफ अली खान (Saif Ali Khan) कई सालों से फिल्म इंडस्ट्री में सक्रिय हैं, लेकिन पिछले कुछ सालों में उन्होंने एक अलग ही शोहरत हासिल की है। इस दौरान सैफ अली खान ने अपार संपत्ति भी अर्जित की है। रिपोर्ट के मुताबिक सैफ अली खान की कुल संपत्ति 150 मिलियन डॉलर यानी 1200 करोड़ रुपये से भी ज्यादा है। सैफ (Saif Ali Khan) की संपत्ति का मुकुट रत्न शानदार पटौदी पैलेस है, जो हरियाणा में उनका घर और उनके घर की पुश्तैनी गद्दी है।

मशहूर पटौदी पैलेस के भी हैं मालिक

Saif Ali Khan

पटौदी पैलेस की अनुमानित कीमत 800 करोड़ रुपये है और यह भारत के सबसे महंगे निजी आवासों में से एक है। पटौदी पैलेस 10 एकड़ में फैला हुआ है। हालांकि कई लोगों का मानना ​​है कि सैफ अली खान (Saif Ali Khan) के पास पीढ़ियों से संपत्ति थी क्योंकि आखिरकार वह पटौदी के नवाब हैं, पूर्व मंसूर अली खान और अभिनेत्री शर्मिला टैगोर के बेटे हैं। लेकिन ऐसा नहीं है क्योंकि अभिनेता को अपनी विरासत का कुछ हिस्सा वापस कमाना पड़ा। और इसके साथ ही उन्होंने (Saif Ali Khan) करोड़ों कि संपत्ति बनाई है।

यह भी पढ़ें : हमले के बाद पटौदी खानदान को लगा दोहरा झटका, सरकार ने जब्त की 15 हजार करोड़ की संपत्ति