Saif-Ali-Khan-Does-Not-Like-Cricket-Abuses-Rohit-Virat-Father-Is-The-Special-Reason

Saif Ali Khan: बॉलीवुड के नवाब यानी सैफ अली खान और साउथ सुपरस्टार जूनियर एनटीआर हाल ही में कपिल शर्मा के शो द ग्रेट इंडियन कपिल शो में अपनी फिल्म देवरा पहुंचे थे। जहां दोनों ने अपनी लाइफ से जुड़े कई किस्सों का जिक्र किया। कपिल शर्मा ने दोनों के साथ खूब मस्ती की और जूनियर एनटीआर के डायलॉग्स भी बोले। इस दौरान सैफ अली खान (Saif Ali Khan) ने बताया कि वो अपने पिता की तरह एक क्रिकेटर क्यों नहीं बने और एक्टिंग की लाइन क्यों चुनी।

Saif Ali Khan ने सारा के लिए कही ये बात

Saif Ali Khan
Saif Ali Khan

बता दें कि कपिल शर्मा के शो में सैफ अली खान (Saif Ali Khan) , जाह्नवी कपूर (Janhvi Kapoor) और साउथ सुपरस्टार जूनियर एनटीआर (Junior NTR) अपनी फ्लिम देवरा के प्रमोशन के लिए पहुंचे थे, इस दौरान एक्टर ने अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर खुलकर बात की। सैफ ने बताया कि उनकी बेटी सारा अली खान उनसे कई बार प्रोजेक्ट्स को लेकर सलाह लेती हैं। इसके अलावा इब्राहिम की अभी पहली फिल्म रिलीज होनी है तो वो ज्यादा बात नहीं करते उसके बारे में।

क्रिकेटर और विराट-रोहित को क्यों पसंद नहीं करते?

कपिल शर्मा (Kapil Sharma) ने सैफ अली खान (Saif Ali Khan) से पूछा कि आपके पास दो ऑप्शन्स थे, आपके पिता क्रिकेटर थे और मां लेजेंडरी एक्ट्रेस थीं, तो आपने एक्टिंग को ही क्यों चुना। इस सवाल का जवाब देते हुए सैफ ने कहा कि लोग कहते थे कि मुझे एक्टिंग टैगोर फैमिली से मिली है। एक तो जो मेंटल फोकस की जरूरत थी क्रिकेट में, वो मेरे में नहीं था। दूसरा मेरा हमेशा से ही एक्टिंग में इंटरेस्ट था।

साथ ही क्रिकेट के बारे में बात करते हुए सैफ ने इशारों में ही बता दिया की वह क्रिकेट देखना पसंद भी नहीं करते हैं। रोहित शर्मा और विराट भी उन्हें खास अच्छे नहीं लगते हैं। हालांकि उन्होंने ये सब खुलकर नहीं बोला।

“दो बार धूल चटाई है, हल्के में ना लें”, गावस्कर ट्रॉफी से पहले Virat Kohli ने दिखाए तेवर, इस बात से कंगारूओं को लग सकती है मिर्ची

Saif Ali Khan ने श्रीदेवी को बताया फेवरेट एक्ट्रेस

सैफ अली खान (Saif Ali Khan) के साथ-साथ जूनियर एनटीआर ने भी बताया कि वो नेता की बजाय एक्टर क्यों बने। सिर्फ 17 साल का था जब मेरी पहली फिल्म की ओपनिंग हुई थी। मुझे हमेशा से एक्टर ही बनना था और जब लोग आपकी फिल्म, एक्टिंग को एन्जॉय करते हैं तो आपको खुशी महसूस होती है।

शो के दौरान कपिल शर्मा ने सैफ और जूनियर एनटीआर से पूछा कि नॉर्थ और साउथ में उनकी फेवरेट एक्ट्रेसेस कौन हैं, इस सवाल का जवाब देते हुए दोनों ही एक्टर्स ने कहा कि उनकी फेवरेट एक्ट्रेस श्रीदेवी हैं। इसके अलावा सैफ ने अपने फेवरेट खाने के तौर पर इडली सांभर का नाम लिया।

ये भी पढ़ें: शोले के इस एक्टर को थी चाय की ऐसी तलब, फिल्म सेट पर ही बांध दी थी 4 भैंस, हर सीन पर पीता था एक कप