Saif Ali Khan : बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान (Saif Ali Khan) इन दिनों काफी सुर्खियों में है। उन पर उनके ही घर में चोर ने चाकू से हमला कर दिया था। इसके बाद उन्हें आनन-फानन में अस्पताल में ले जाया गया था। जहां पर उनका इलाज चल रहा है। सैफ अली खान बॉलीवुड के संजीदा एक्टर्स में से एक है। वह अपनी बातों को लेकर ज्यादा बयानबाजी नहीं करते हैं। लेकिन अब उनका एक पुराना बयान काफी वायरल हो रहा है।
Saif Ali Khan का धर्म पर बड़ा बयान
दरअसल, सैफ अली खान (Saif Ali Khan) धर्म को लेकर विवादित बयान दिया था जो काफी वायरल हुआ था। बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान ने फिल्म ‘आदिपुरुष’ और ओटीटी सीरीज ‘तांडव’ को लेकर चल रहे विवादों पर अपनी चुप्पी तोड़ी थी। उन्होंने (Saif Ali Khan) यह भी बताया था कि इन विवादों के चलते ट्रोल होने के बाद वो अपने काम के चयन को लेकर ज्यादा सावधान हो गए हैं। आइए आपको बताते हैं कि सैफ अली खान ने धर्म पर क्या कहा था।
आदिपुरुष से जुड़ बने विवादों का हिस्सा
सैफ अली खान (Saif Ali Khan) ने इंटरव्यू में ‘आदिपुरुष’ से जुड़े विवाद पर बात की थी। उन्होंने कहा, “यह थोड़ा परेशान करने वाला था। कोर्ट ने कुछ कहा था कि एक एक्टर स्क्रीन पर जो कुछ भी कहता है उसके लिए वो जिम्मेदार होता है। तो तकनीकी तौर पर अगर आप कुछ कहते हैं तो आपके खिलाफ केस दर्ज हो सकता है। कहा जा सकता है कि आपको ये नहीं कहना चाहिए था। ये बहुत दबाव बनाने वाला होता है।”
सैफ बोले, ‘मैं धर्म के बारे में नहीं करता बात’
सैफ (Saif Ali Khan) ने आगे कहा, “हम सभी को खुद पर थोड़ा नियंत्रण रखना होगा और थोड़ा सावधान रहना होगा, नहीं तो परेशानी हो सकती है। आप भी जानते हैं कि कुछ चीजें होती हैं।” सैफ ने कहा था कि, ”मैं धर्म कि बातों से और इससे दूर रहता हूँ। मैं इन पर बात करके परेशानी पैदा नहीं करना चाहता हूँ।” फिलहाल बता दें कि सैफ (Saif Ali Khan) अस्पताल में भर्ती है। और उनके फैन्स उनकी सलामती कि कामना कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें : चैंपियंस ट्रॉफी से पहले खेल जगत में फैला खौफ, स्टार खिलाड़ी को बदमाश ने गोलियों से भूना, नजारा देख मां हुई बेहोश